- Home
- Chhattisgarh
- politics
- social news
- बाबा बागेश्वर की शरण में अतुल पर्वत…भिलाई आगमन के लिए किया आमंत्रित…
बाबा बागेश्वर की शरण में अतुल पर्वत…भिलाई आगमन के लिए किया आमंत्रित…

बाबा बागेश्वर की शरण में अतुल पर्वत…भिलाई आगमन के लिए किया आमंत्रित…
भिलाई। बाबा बागेश्वर की शरण में अतुल पर्वत पहुँचे मित्रो के साथ किया दर्शन, बता दे आपको अतुल पर्वत बागेश्वर धाम पहुंच सर्व प्रथम बालाजी हनुमान जी के दर्शन कर पूजा अर्चना के साथ देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की। वहीं आज भिलाई केन डू पर्वत फाउंडेशन के चेयरमैन एवं प्रदेश भाजपा नेता अतुल पर्वत ने बागेश्वर धाम सरकार पहुंच पूज्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आशीर्वाद लेकर भिलाई केन डू पर्वत फाउंडेशन का अंग वस्त्र भेंट कर प्रणाम किया। वहीं अतुल पर्वत ने कहा इस शुभ अवसर पर हिंदू समाज को एकजुट करने एवं एकता बनाए रखने के उद्देश्य से हर साल भिलाई में हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे विशेष धार्मिक कार्यक्रम “एक शाम श्रीराम – खाटू श्याम के नाम” कार्यक्रम की जानकारी दी ,व मार्गदर्शन प्राप्त किया । साथ ही पूज्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी हिंदू नव वर्ष कार्यक्रम में भिलाई आगमन के लिए सादर आमंत्रित किया।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





