- Home
- Chhattisgarh
- politics
- social news
- सड़क सुरक्षा माह में उड़नदस्ता दुर्ग की ताबड़तोड़ कार्यवाही…
सड़क सुरक्षा माह में उड़नदस्ता दुर्ग की ताबड़तोड़ कार्यवाही…

सड़क सुरक्षा माह में उड़नदस्ता दुर्ग की ताबड़तोड़ कार्यवाही–
भिलाई। सड़क सुरक्षा माह 1 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक मनाया गया । अतिरिक्त परिवहन आयुक्त डी रविशंकर के दिशा निर्देश पर माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार परिवहन उड़नदस्ता दुर्ग एवं आरटीओ दुर्ग तथा यातायात दुर्ग द्वारा पूरे महीने भर जन जागरूकता अभियान तथा सड़क सुरक्षा हेतु कार्यक्रम आयोजित किए गए । उड़नदस्ता दुर्ग द्वारा यातायात नियमों का पालन करने हेतु लगातार वाहनों की जांच अभियान चला कर किया गया । उड़नदस्ता टीम द्वारा दुर्घटनाओं को रोकने हेतु हेतु बिना रिफ्लेक्टर चलने वाले 930 वाहनों पर कार्रवाई की गई इसके अतिरिक्त मालयान में सवारी लेकर चलने वाले 45 वाहनों पर करवाई किया गया ।स्कूली बच्चों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विद्यालयों में संचालित ऑटो रिक्शा, टाटा मैजिक तथा अन्य छोटी वाहनों पर जो निजी रूप से बच्चों को स्कूल ले जाने लाने का काम करते हैं ऐसे वाहनों पर भी लगभग 39 वाहनों पर कार्रवाई का किया गया ।इसी तरह यात्री बसों पर कार्रवाई करते हुए बिना किराया सूची चश्मा किया चलने वाले 45 बसों पर तथा बिना कंडक्टर लाइसेंस के चलने वाले 159 यात्री बसों पर, बिना चालक परिचालक वर्दी के चलते पाए गए 121 यात्री बसों पर करवाई किया गया। अखिल भारतीय पर्यटक परमिट का उल्लंघन करने वाले 15 यात्री बसों पर करवाई किया गया स्थानीय रूप से चलने वाले 10 यात्री बसों पर परमिट शर्तों का उल्लंघन करने पर कार्यवाही किया गया उड़नदस्ता टीम द्वारा ओवरलोड चलने वाले भारी मालयानों पर लगातार करवाई किया गया ।सड़क पर चलने वाले सभी ऑटो रिक्शा चालकों, बस चालको ,बस परिचालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर सुरक्षित रूप से चलने, वाहन के दस्तावेज पूर्ण रखने, ओवरलोड नहीं चलने ,अधिक तेज गति से वाहन नहीं चलाने, नशा करके गाड़ी नहीं चलाने की समझाइस लगातार वाहन चालकों को दिया गया साथ-साथ दुर्घटना से होने वाले गंभीर दुष्परिणाम तथा दुर्घटनाओं से बचने के उपाय से सभी को अवगत कराया गया इस तरह उड़नदस्ता टीम द्वारा सड़क सुरक्षा माह में पूरे महीने भर लगातार कार्रवाई करते हुए लगभग 6330 वाहनों पर कार्यवाही किया गया। आगे भी सड़क सुरक्षा माह समाप्त होने के पश्चात भी यह कार्रवाई लगातार चलती रहेगी ।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





