- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- crime
- लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों में से एक को छावनी पुलिस ने पकड़ा….
लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों में से एक को छावनी पुलिस ने पकड़ा….
भिलाई । जिला कवर्धा में हुए 71 लाख लूट का फरार आरोपी को छावनी पुलिस ने होटल में दबिश देकर पकड़ा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पावर हाउस नंदिनी रोड स्थित एक होटल में लूट का फरार आरोपी नारायण चंद्रवंशी को पकड़ लिया है। पुलिस को सूचना मिली फरार आरोपी नारायण चंद्रवंशी भिलाई के होटल में आया हैं, होटल के मैनेजर ने इसकी सूचना छावनी पुलिस को दिया। खबर लगने पर मोके पर पुलिस पहुची। फिलहाल पुलिस के आला अफसर उससे पूछताछ कर रहे है। गौरतलब हैं कि जिला कवर्धा में 71 लाख लूट की वारदात को कट्टे की नोक पर आखों में मिर्च पाउडर फेंक कर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने करीब 68 लाख रुपये बरामद किया है।
कवर्धा में हुए 71 लाख लूट का फरार आरोपी होटल में रुका था। संचालक ने घटना की सूचना दिया पुलिस मौके पर तुरंत पहुची और उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस ने बताया पूछताछ में आरोपी ने लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।