- Home
- Chhattisgarh
- Nigam
- politics
- social news
- नगरीय निकाय निर्वाचन…पार्षद के 99 और महापौर,अध्यक्ष के 15 नामांकन हुए जमा…अब तक पार्षद पद हेतु 321 तथा महापौर,अध्यक्ष पद हेतु 20 नामांकन जमा…
नगरीय निकाय निर्वाचन…पार्षद के 99 और महापौर,अध्यक्ष के 15 नामांकन हुए जमा…अब तक पार्षद पद हेतु 321 तथा महापौर,अध्यक्ष पद हेतु 20 नामांकन जमा…

नगरीय निकाय निर्वाचन-2025.. पार्षद के 99 और महापौर,अध्यक्ष के 15 नामांकन हुए जमा…अब तक पार्षद पद हेतु 321 तथा महापौर,अध्यक्ष पद हेतु 20 नामांकन जमा…
*- नामांकन का अंतिम तिथि 28 जनवरी को*
दुर्ग । नगरीय निकाय निर्वाचन-2025 के नाम निर्देशन पत्र जमा करने के पांचवें दिन पार्षद पद हेतु 99 और महापौर/अध्यक्ष पद हेतु 15 नामांकन जमा हुए हैं। नगर पालिक निगम दुर्ग, भिलाई, रिसाली, नगर पालिका परिषद कुम्हारी, अहिवारा एवं अमलेश्वर तथा नगर पंचायत धमधा, पाटन व उतई में पार्षद पद हेतु 99 नामांकन जमा हुए हैं। इसी प्रकार नगर निगम दुर्ग, नगर पालिका परिषद कुम्हारी, अहिवारा एवं अमलेश्वर तथा नगर पंचायत धमधा, पाटन, उतई में महापौर/अध्यक्ष पद हेतु 15 नामांकन जमा हुए हैं। 27 जनवरी तक पार्षद पद हेतु 321 नामांकन तथा महापौर/अध्यक्ष पद हेतु 20 नामांकन जमा हुए है। उक्त नगरीय निकायों के निर्वाचन हेतु नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी है।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





