- Home
- Chhattisgarh
- politics
- social news
- एक के बाद एक MLA सेन की यह नई पहल… क्या है पहल पूरी खबर….
एक के बाद एक MLA सेन की यह नई पहल… क्या है पहल पूरी खबर….

विधायक रिकेश ने वैशाली नगर विधानसभा के स्टूडेंट्स और पैरेंट्स को गणतंत्र दिवस पर दी बड़ी सौगात, प्रयागराज महाकुंभ में एक तरफ का किराया के ठीक बाद MLA सेन की यह नई पहल
*कोटा पढ़ाई करने जाने वाले स्टूडेंट को रियायती दर पर हास्टल, पैरेंट्स एक सप्ताह तक निःशुल्क रूक सकेंगे*
भिलाई । वैशाली नगर विधानसभा के लोगों के लिए ड्रायविंग लायसेंस शिविर, फ्री पसहर चावल, करेला-टमाटर वितरण, मूवी और प्रयागराज महाकुंभ जाने वालों के लिए एक तरफ के किराये की सुविधा जैसे अनूठे और हितकारी कार्यक्रम करने वाले चर्चित विधायक रिकेश सेन ने आज गणतंत्र दिवस पर एक और बड़ी सुविधा प्रारंभ की है।
युवा विधायक श्री सेन के प्रयास से वैशाली नगर विधानसभा के रहवासी राजस्थान के कोटा में मेडिकल और इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की कोचिंग के लिए जाने वाले स्टूडेंट्स को जहां रियायत दर पर अब हास्टल उपलब्ध होगा वहीं कोटा में काम्पीटिटिव एग्जाम की कोचिंग कर रहे स्टूडेंट्स से मिलने जाने वाले उनके पैरेंट्स को अधिकतम 7 दिनों तक निःशुल्क ठहरने की सुविधा दी जाएगी।
आज गणतंत्र दिवस पर इस सुविधा के प्रारंभ किए जाने की घोषणा करते हुए विधायक रिकेश सेन ने कहा कि कोटा देश भर में विख्यात है, यहां से हजारों की संख्या में सिलेक्शन हर साल आईआईटी और प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज में होते हैं। यहीं से स्टूडेंट्स का अधिकतम सिलेक्शन रेट और टॉपर होने की वजह से देश भर में कोटा शहर स्टडी ब्रांड माना जाता है। भारतवर्ष से अधिकतर कक्षा 10वीं के बाद स्टूडेंट कोटा जाकर 2 साल परीक्षा की तैयारी करते हैं। कुछ स्टूडेंट्स 12वीं के साथ और कुछ 12वीं पास करने के बाद कोटा जाते हैं। बोर्ड परीक्षाओं के बाद कोटा के कोचिंग संस्थान में एडमिशन का मेला जैसा लग जाता है। ऐसे में वैशाली नगर से जाने वाले स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स को एक बड़ी रकम कोटा में ठहरने के लिए खर्च करनी पड़ती है। कोटा में डेढ़ हजार से अधिक छोटे बड़े कोचिंग संस्थान होने से अधिकांश पैरेंट्स अपनी सुविधानुसार बच्चे को कोटा भेजने की चाहत रखते हैं। हाल ही में मुझे एक सामाजिक कार्यक्रम में कोटा जाने का अवसर मिला। यहां लोकसभा अध्यक्ष व सांसद ओम बिड़ला तथा कुछ हास्टल्स प्रबंधकों से चर्चा कर मैंने इस नई सुविधा का आरंभ आज 26 जनवरी से किया है। वैशाली नगर विधानसभा के स्टूडेंट्स और पैरेंट्स के लिए यह सुविधा आज से प्रारंभ कर दी गई है। इच्छुक लोग जीरो रोड शांति नगर स्थित विधायक कार्यालय से सम्पर्क कर इस बावत जानकारी ले कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
गौरतलब हो कि वैशाली नगर विधानसभा के जरूरतमंद स्टूडेंट्स को काम्पीटिटिव एग्जाम या उपचार के लिए राजधानी रायपुर और दिल्ली जाने वालों के नि:शुल्क ठहरने के लिए “वैशाली नगर भवन” में व्यवस्था की जाती रही है। अब कोटा में अपने बच्चों से मिलने जाने वाले वैशाली नगर रहवासी पैरेंट्स को होटल या लाज में अनावश्यक रूपये नहीं खर्चने पड़ेंगे। वो अधिकतम एक सप्ताह तक कोटा में अपने बच्चों के साथ रह सकेंगे। इसके आलावा कोटा कोचिंग संस्थानों के एंटरेंस एग्जाम बाद एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को रियायती दर पर विधायक रिकेश सेन की पहल से हास्टल मिलने लगेगा।
विधायक रिकेश सेन ने बताया कि कोटा में पढ़़ने और पढ़ाने का जो माहौल है वह स्टूडेंट को बाकी जगह से अलग बनाता है। जैसा काम्पटीशन कोटा में है, वैसा दूसरे शहरों में अमूमन नहीं होता जिससे कोटा से हर साल अधिकांश बच्चों का सिलेक्शन भी होता है इसीलिए लोग कोटा जाते हैं। यहां नए विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते रहे हैं जिसमें स्टूडेंट्स के साथ उनके पेरेंट्स भी शामिल होते हैं। वैशाली नगर विधानसभा से जाने वाले लोगों के लिए यह सुविधा मुहैया कराने के पीछे उनका मकसद पैरेंट्स के आर्थिक बोझ को कम करना तथा स्टूडेंट्स के लिए बेहतर प्लेटफार्म तैयार करने में मदद का एक छोटा सा प्रयास मात्र है। श्री सेन ने कहा कि वैशाली नगर से कोटा में रह कर पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स के रहने के लिए बेहतर हास्टल रियायती दर पर वो उपलब्ध कराएंगे ही, साथ में जो पैरेंट्स कोटा अपने बच्चों से मिलने जाएंगे उनके लिए भी अधिकतम 7 दिन तक रूकने का प्रबंध भी करेंगे।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





