• Chhattisgarh
  • crime
  • social news
  • दुर्ग में प्लांट के बाहर खड़े ट्रक में अचानक लगी आग….

दुर्ग में प्लांट के बाहर खड़े ट्रक में अचानक लगी आग….

प्लांट के बाहर खड़े ट्रक में अचानक लगी आग….

दुर्ग। रसमडा प्लांट के बाहर खड़े ट्रक मे आग लगने से अग्निशमन कार्यालय दुर्ग को तात्काल सूचना दिया गया, आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की दमकल टीमों तत्काल रवाना किया गया और वहाँ पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों ने जलते हुए ट्रक में रखे एल.पी.जी सिलेंडर को बड़ी साहस के साथ ट्रक पर घुस कर बड़ी सावधानियां पूर्वक बाहर निकाला और बड़ी मशक़्क़त से ट्रक की आग पर क़ाबू पाया और आग पर क़ाबू पाने में 1 अग्निशमन गाड़ी पानी का उपयोग किया गया और आग को आसपास खड़े ट्रकों की तरफ बढ़ने से रोक लिया गया । फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात माना जा रहा है । अग्निशमन दल प्रभारी महेन्द्र कुमार चंदेल अग्निशमन कर्मी अवतार सिंह, मोहन राव ,भोपेश, शारदा प्रसाद द्वारा एक अच्छी टीम बनाकर आग जनी स्थान पर समय पर पहुँच कर आग को समय पर काबू पाया लिया गया एवं स्पॉट पर किसी भी प्रकार की घटना नहीं हुआ ।

ADVERTISEMENT