• Chhattisgarh
  • education
  • केएच ग्रूप ऑफ स्कूल्स ने स्कूल प्रांगण में किया पौधरोपण….

केएच ग्रूप ऑफ स्कूल्स ने स्कूल प्रांगण में किया पौधरोपण….

“वन होम वन ट्री” अभियान

केएच ग्रूप ऑफ स्कूल्स ने स्कूल
प्रांगण में किया पौधरोपण

भिलाई – “वन होम वन ट्री” अभियान के तहत छत्तीसगढ़ प्रदेश को हरियालीयुक्त और प्रदूषणमुक्त करने के लिए हर तरह की संस्थाओं द्वारा युद्ध स्तर पर वृक्षारोपण किया जा रहा है. इस अभियान के तहत केएच ग्रूप आफ स्कूल्स के डायरेक्टर निश्चय झा, प्रिंसिपल मेडम विभा झा एवं केएच इंटरनेशनल स्कूल की डायरेक्टर श्रृष्टि झा ने भी संचालित तीनों स्कूलों में पौधरोपण किया.
केएच मेमोरियल स्कूल स्थित सांई मंदिर में सर्वप्रथम भगवान शिव एवं सांई बाबा की पूजा अर्चना की गई. तत्पश्चात स्कूल प्रांगण पौधे लगाए गए. केएच मेमेरियल स्कूल,केएच केसल के साथ साथ जामुल स्थित केएच इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में विभिन्न प्रजातिययों के पौधे लगाए गए. डायरेक्टर निश्चय झा का कहना था कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आह्वान पर औद्योगिक संस्थानों, शैक्षिक संस्थानों एवं अन्य संस्थानों में पौधे लगाए जा रहे हैं. यह पौधे बड़े होकर ना केवल हरियाली देंगे बल्कि इनसे हमें भरपूर ऑक्सीजन मिलेगा. हमने अपने नेहरू नगर स्थित आवास पर भी पौधे लगाए हैं. अपनी इंडस्ट्रीज कन्हैया स्टील एवं केवीपी केबल एंड वायर के प्रांगण में भी सैकड़ों की संख्या में पौधे लगाए गए हैं.
निश्चय झा का कहना था कि इन पौधों को लगाने से उन्हें काफी सुकून मिला है और वे काफी खुश हैं. स्कूल प्रांगण हरियालीयुक्त हो गए हैं.स्टूडेंट्स के लिए यह एक पॉजीटिव एनर्जी के रूप में काम करेगा. वे अन्य संस्थाओं से भी अपील करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं .

ADVERTISEMENT