- Home
- Uncategorized
- उपवास का तीसरा चरण …..
उपवास का तीसरा चरण …..
उपवास का तीसरा चरण …..
भिलाई – सिरसा गेट स्थित दक्षिण हनुमान मंदिर को बचाने अनिश्चितकालीन…..
एक दिवसीय उपवास का तीसरा दिन जहां उपवास पर परमानंद तिवारी अरुण शर्मा को पुष्प हार पहना कर उपवास पर आदरणीय उमाशंकर पांडये ने बैठाया 12:00 बजे से उपवास आरंभ हुआ । आज पूर्व घोषणा के तहत 3 दिवसीय अंखड रामायण पाठ का आज दूसरे चरण के उपवास को आदरणीय लव कुश पांडये जी ब्राह्मण उत्थान सभा अध्यक्ष ने सहर्ष समर्थन दिया उनके साथ रायपुर से आये सहयोगी नागेंद्र पांडये , राहुल पांडये ,
कन्हैया शर्मा आज प्रमुख रूप से शामिल हुये । इस अनोखे आंदोलन के माध्यम से मंदिर बचाने हेतु प्रयास व जन समर्थन जुटाने का कार्य भी आरंभ है । इस अवसर पर सर्वश्री हिन्दू रक्षा मंच के विक्की शर्मा ,इंद्रजीत सिंह ,भास्कर तिवारी ,ठाकुर निहाल, जितेंद्र सिंह ठाकुर, मनीष यादव अनिमेष अधिकारी ,संजू चौबे ,खब्बू पंडा, किशोर तिवारी, संगीता सोनवानी मातृशक्ति से रेखा तिवारी, रूपा वैद्य ,शकुंतला सोनमती, कौशल अक्षय पुरी गोस्वामी, आयुष पुरी गोस्वामी, शिवम, मनीष यादव, हर्ष बहादुर, प्रतिक दीक्षित ,उक्त जानकारी प्रेस के माध्यम से विक्की शर्मा ने दी ।