• Chhattisgarh
  • social news
  • अली हुसैन सिद्दीकी को मिली एक और बड़ी जिम्मेदारी…

अली हुसैन सिद्दीकी को मिली एक और बड़ी जिम्मेदारी…

 

भिलाई – समाज सेवा के कार्य में लगातार सक्रिय रहने वाले भिलाई के युवा अली हुसैन सिद्दीकी को एक और बड़ी जिम्मेदारी मिली सोसल फोरम ऑन ह्यूमन राइट्स के दुर्ग जिले का जनरल सेक्रेटरी मानव अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले गौतम नगर सुपेला भिलाई निवासी अली हुसैन सिद्दीकी को नेशनल प्रेजिडेंट खेम सिंह चौहान ने नेशनल जनरल सेक्रेटरी मो. वाहिद सिद्दीकी व दुर्ग जिला अध्यक्ष श्याम सिंह की अनुसंशा पर नियुक्त किया है… इस नियुक्ति पर अली हुसैन सिद्दीकी को चाहने वालों  मैं खुशी की लहर दिखाई दे रही है…..

ADVERTISEMENT