• Chhattisgarh
  • crime
  • चमड़ी से भरे एक ट्रक को पुलिस ने पकड़ा… ड्राइवर से पूछताछ जारी….

चमड़ी से भरे एक ट्रक को पुलिस ने पकड़ा… ड्राइवर से पूछताछ जारी….

चमड़ी से भरे एक ट्रक को पुलिस ने पकड़ा… ड्राइवर से पूछताछ जारी….

भिलाई। कुम्हारी टोल नाका के पास आज सुबह ट्रक मे पकड़ी गई चमड़ी…बजरंग दल और बिहिप के कार्यकर्ता मौके पर मौजूद…. जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र से रायपुर की ओर जा रही थी गाड़ी…यातायात पुलिस और कुम्हारी पुलिस की कार्रवाई जारी…ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने  हिरासत ने लिया… घटना की जानकारी लगते हुए सीएसपी हरिश पाटिल थाने पहुंचे मौके की जांच पड़ताल में जुड़ गए हैं…

ADVERTISEMENT