• business
  • Chhattisgarh
  • social news
  • श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ कर रही स्व सहायता समूहों की महिलाओ को प्रोत्साहित…

श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ कर रही स्व सहायता समूहों की महिलाओ को प्रोत्साहित…

 

श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ कर रही स्व सहायता समूहों की महिलाओ को प्रोत्साहित

मान होटल चौक वार्ड नंबर-7 लुचकी पारा में श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था द्वारा महिलाओ के साथ मीटिंग रखी गई।

भिलाई – संस्था की संस्थापिका नीतू श्रीवास्तव ने बताया कि हमारा उद्देश्य स्व सहायता समूह की महिलाओ को प्रोत्साहित करना है। और इसी के अंतर्गत दुर्ग ओर भिलाई की महिलाओ से मिलकर वो अपना संपर्क बढ़ा रही है। और कोशिश कर रही है कि आने वाले समय  में सब को एक बड़ा प्लेटफ़ॉर्म मिले।

नीतू श्रीवास्तव ने बताया कि स्व सहायता के कई समूह एक्टिव है और कई समूह एक्टिव नही है। हम एसे दोनो समूहों को आपस मे एक दूसरे से मिलवाकर चर्चाएं कर रहे है कि कैसे एक्टिव हुवा जाए और आपस मे मिलकर एक दूसरे को कैसे बढ़ाया जाए।

अंत मे संस्था की संस्थापिका नीतू श्रीवास्तव जी ने बताया कि महिलाओ के पास सरकार द्वारा दी गई सुविधा भी है।जमा किये जा रहे पैसे भी है।जिन से वो कार्य कर रही है।पर इनके अंदर काम करने की लगन और चाहत बहुत है।पर कही न कही ये सोच कर ये महिलाये रह जा रही कि चीजे बना तो ले पर मार्केटिंग कैसे हो।

नीतू श्रीवास्तव ने अपील की है युवाओं से की कोविड 19 के समय मे जो देश के हालात है।उसके कारण कितनो की नोकरियो छूट रही है।कितनो के सामने बेरोजगारी की समस्य फिर आ रही है।एसे में क्यों न खुद का कार्य शरू करके आत्मनिर्भर हुवा जाए।स्व सहायता समूह की महिलाओ द्वारा बनाये गए समान को बाजार तक ले जाकर युवा भी रोजगार प्राप्त कर सकते है।

मीटिंग के दौरान नीलू श्रीवास्तव, बबली यादव,सरोज बाला ताम्रकार,जया पिले, रीना दास, प्रतिभा,भारती, लता साहू,रजिया खान,नोशीन बेगम,फौजिया अली ओर कई महिलाये शामिल हुई।

 

 

ADVERTISEMENT