- Home
- Chhattisgarh
- कर्बला समिति भिलाई ने नवपदस्थ एसपी का किया स्वागत
कर्बला समिति भिलाई ने नवपदस्थ एसपी का किया स्वागत
कर्बला समिति ने नवपदस्थ एसपी का किया स्वागत
दुर्ग – भिलाई कर्बला समिति के सदस्य आज दुर्ग जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर से उनके कार्यालय में सौजन्य मुलाक़ात कर बधाई दि, इस मौके पर समिति के सदस्यों द्वारा पुलिस अधीक्षक को शाल, मिठाई और प्रतीक चिन्ह देकर मुबारकवाद दिया गया। इस औपचारिक मुलाकात में समिति के सरपरस्त वीरेंद्र सतपथी सेवानिवृत्त CSP सैलानी भाई, मोनू उर्फ नईम, मुंसफ अली, निजामुद्दीन अंसारी, डॉ. उमर अंसारी,मुन्ना खान,असलम हैदराबादी,अलीमुद्दीन सिद्दीकी मौजूद थे।