- Home
- Chhattisgarh
- politics
- social news
- भिलाई में स्थित नंदिनी एयरपोर्ट पुनः चालू करने और विकसित करने नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से मिले – सांसद विजय बघेल
भिलाई में स्थित नंदिनी एयरपोर्ट पुनः चालू करने और विकसित करने नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से मिले – सांसद विजय बघेल
भिलाई में स्थित नंदिनी एयरपोर्ट पुनः चालू करने और विकसित करने नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से मिले – सांसद विजय बघेल
दिल्ली।भिलाई स्थित नंदिनी एयरपोर्ट को पुनः चालू तथा और विकसित करने हेतु राममोहन नायडू नागरिक उड्डयन मंत्री भारत सरकार से दिल्ली में विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा एवं चंदूलाल साहू पुर्व सांसद मिले!
सांसद श्री बघेल ने अनुरोध कर विस्तार से जानकारी दी कि जिसे भिलाई एयरपोर्ट भी कहा जाता है जो भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड सेल के स्वामित्व में है वर्तमान में बंद स्थिति में है यह एयरपोर्ट मुलत भिलाई स्टील प्लांट के निजी उपयोग हेतु विकसित किया गया था परन्तु 1998 में हुई एक विमान दुर्घटना के बाद से इसे बंद कर दिया गया और वर्तमान में इसका बुनियादी ढांचा जर्जर स्थिति में है सैकड़ों एकड़ खाली भूमि इसके विस्तार के लिए उपयोगी है भिलाई क्षेत्र के विकास में एयरपोर्ट की भूमिका औद्योगिक और आर्थिक महत्व है इस कदम से न केवल भिलाई बल्कि दुर्ग राजनांदगांव बेमेतरा कबीर धाम और अन्य आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों को भी लाभ मिलेगा,इस विकास कार्य के लिये राममोहन नायडू नागरिक उड्डयन मंत्री ने आश्वासन दिया है!