- Home
- Chhattisgarh
- politics
- उद्योगपतियों ने किया वृक्षारोपण..
उद्योगपतियों ने किया वृक्षारोपण..
भिलाई – हरियाली को बढ़ाने के लिए पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप वृक्ष लगाओ कार्यक्रम जगह किया जा रहा है. उसी कड़ी में आज हरियाली के विस्तार एवं पर्यावरण सरंक्षण के लिए “हर घर एक पेड़ अभियान” one home one tree वन होम वन ट्री कैंपेन के तहत आज भिलाई के छावनी चौक स्थित भिलाई इंजीनियरिंग वर्क्स के सामने स्थित खाली भूमि पर दर्जन भर से ज्यादा पेड़ उद्योगपतियों ने डी आई सी के अधिकारियों की मौजूदगी में लगाए गए. इस दौरान बड़ी संख्या में इन सैलरी एसोसिएशन भिलाई के पदाधिकारी वह सदस्य मौजूद रहे. जिनमें प्रमुख रूप से सुरेंद्र सिंह कैंबो, विजय अग्रवाल, व्यास प्रसाद शुक्ला, अनिल शुक्ला, जेके जैन जी, रवि मिश्रा, भगवान अग्रवाल, स्वामी, चमन लाल बंसल, जितेंद्र खुराना, गगनप्रीत सिंह, कमलजीत सिंह, जी एस विरदी. नरसिंह कुकरेजा, उद्योग विभाग से संजय सिंह, चौरसिया जी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे…
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





