• Chhattisgarh
  • social news
  • आकाशवाणी से शिवनाथ शुक्ल की कहानी ऑटो वाला का प्रसारण 2 दिसंबर को…

आकाशवाणी से शिवनाथ शुक्ल की कहानी ऑटो वाला का प्रसारण 2 दिसंबर को…

आकाशवाणी से शिवनाथ शुक्ल की कहानी ऑटो वाला का प्रसारण 2 दिसंबर को…

भिलाई । कथाकार एवं पत्रकार शिवनाथ शुक्ल की नई कहानी ‘ऑटो वाला’ का प्रसारण आल इंडिया रेडियो रायपुर से सोमवार, 2 दिसंबर 2024 को सवेरे 8.30 बजे किया जायेगा। ‘ऑटो वाला’ शीर्षक कहानी में एक ऑटो चालक एवं एनसीसी कैडेट की मनोव्यथा एवं पारस्परिक संबंधों का मार्मिक चित्रण है। प्रशिक्षण से लौट रहे कैडेट का मोबाईल खो जाता है और वह ऑटो वाले पर संदेह करता है ! क्या यह संदेह सच निकलता है ? मोबाईल मिल पाता है या नहीं ? जिज्ञासा बनी रहती है और कहानी का अंत बड़े रोचक और कारुणिक दृश्य तक जाकर समाप्त होता है।

ADVERTISEMENT