- Home
- Chhattisgarh
- social news
- कन्हैया स्टील एवं केव्हीपी वायर एंड केबल के सीएमडी के.के. झा ने अपने नेहरू नगर स्थित आवास पर एक पौधा लगाया….
कन्हैया स्टील एवं केव्हीपी वायर एंड केबल के सीएमडी के.के. झा ने अपने नेहरू नगर स्थित आवास पर एक पौधा लगाया….
“वन होम, वन ट्री अभियान” के तहत
अपने आवास पर लगाया एक पौधा
भिलाई – छत्तीसगढ़ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आह्वान पर प्रकृति को सहेजने के लिए “वन होम, वन ट्री अभियान” के तहत आज रविवार को केएच ग्रुप ऑफ स्कूल के चेयरमैन, कन्हैया स्टील एवं केव्हीपी वायर एंड केबल के सीएमडी के.के. झा ने अपने नेहरू नगर स्थित आवास पर एक पौधा लगाया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को पूरे देश में प्रदूषणमुक्त राज्य बनाए जाने का आव्हान किया है. उनके कहे अनुसार प्रत्येक घर के साथ साथ उद्योगों, शैक्षणिक संस्थानों में पौधे लगाए जाने हैं. इसकी शुरुवात उन्होंने आज कर दी है. श्री झा ने उद्योगपतियों, शिक्षाविदों एवं हर एक नागरिक से अपील की कि आज से ही पौधे लगाने का काम शुरू करें. मुख्यमंत्री की सोच अनुसार इस प्रदेश को हरियालीयुक्त और प्रदूषणमुक्त बनाना है…
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





