• Chhattisgarh
  • politics
  • social news
  • पावरग्रिड पश्चिम क्षेत्र कुम्हारी द्वारा स्कूली बच्चों के लिए राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता-2024 का आयोजन…

पावरग्रिड पश्चिम क्षेत्र कुम्हारी द्वारा स्कूली बच्चों के लिए राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता-2024 का आयोजन…

 

पावरग्रिड पश्चिम क्षेत्र कुम्हारी द्वारा स्कूली बच्चों के लिए राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता-2024 का आयोजन

*- रायगढ़ के आयुष साहू और भिलाई के वत्सल सोनवानी राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में छत्तीसगढ राज्य का करेंगे प्रतिनिधित्व*

दुर्ग। पावरग्रिड पॅश्चिम क्षेत्र-1 के कुम्हारी उपकेंद्र द्वारा विगत 27 नवम्बर को छतीसगढ के स्कूली बच्चों के लिए ऊर्जा संरक्षण विषय पर एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता के तीसरे और आखिरी चरण में राज्य के विभिन्न स्कूलों से ए-वर्ग में कक्षा 5 से कक्षा-7 तक के 50 तथा बी-वर्ग में कक्षा-8 से कक्षा-10 तक के 50 बच्चे यानि कुल 100 बच्चे इसमें शामिल हुए । इस प्रतियोगिता के प्रथम चरण में करीब एक लाख बीस हजार स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया था ।
ए-वर्ग में सेण्ट टेरेसा कॉन्वेट स्कूल, रायगढ के आयुष साहू को प्रथम, विजय अंग्रेजी मीडियम स्कूल, चिरीमीरी के हिमांशु दास को द्वितीय और अम्बूजा विद्यापीठ, रवण की यशिका बागवानी को तृतीय पुरस्कार प्रात हुआ। इसी प्रकार बी-वर्ग में डीपीएस, भिलाई के वत्सल सोनवानी को प्रथम, अम्बूजा विद्यापीठ, रवण की सोम्या देवांगन को द्वितीय और संस्कार पब्लिक स्कूल, रायगढ़ की पावनी सिंघल को तृतीय पुरस्कार प्रात हुआ। इसके अलावा दोनों वर्गों में अन्य दस बच्चों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता के दोनों वर्गों में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित बच्चे दिनांक 11 दिसम्बर, 2024 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में छत्तीसगढ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस आयोजन में श्री रजनीश तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक, पावरग्रिड, पश्चिम क्षेत्र-1, नागपुर (मुख्य अतिथि), श्री आर के शुक्ला, प्रबंधक निदेशक, सी.एस.पी.टी.सी.एल. रायपुर, श्री रविंद्र कुमार, सहायक आयुक्त, केवीएस, आर ओ, रायपुर, श्री आर. एल. ठाकुर, संयुक्त निदेशक, दुर्ग, लोक शिक्षण निदेशालय, छतीसगढ, श्री आर. के. दाश, वरि. महाप्रबंधक, पावरग्रिड, रायपुर, श्री एच.पी. पाल, महाप्रबंधक (मानव संसाधन), पावरग्रिड नागपुर, तथा छत्तीसगढ राज्य के बिभिन्न जिलों से आए बच्चों के उनके माता- पिता सहित पावरग्रिड परिवार के सदस्यगण उपस्थित थे ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि, श्री रजनीश तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि देश में ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार, विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत ऊर्जा दक्षता ब्यूरो द्वारा ऊर्जा संरक्षण अभियान के तहत प्रत्येक वर्ष देशभर में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किया जाता है ।
उन्होंने बताया कि देश का विकास प्राकृतिक संसाधनों तथा ऊर्जा की उप्लब्धता पर निर्भर करता है। अतरू सभी नागरिकों का यह कर्त्तव्य है कि ऊर्जा के किसी भी रूप चाहे वो बिजली, पानी या ईंधन को अपनी आवश्यकता के अनुरूप ही प्रयोग करें तभी इस प्रकार के आयोजनों को सफलता मिलेगी। श्री तिवारी ने कहा कि जितनी ऊर्जा हम बचाएंगे उतनी ऊर्जा हम देश के लिए उत्पन्न करेंगे। उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य निर्माता हैं इनकी पवित्र कल्पनाओं को रंगों से भरकर ऊंची उडान भरने दीजिए। यही बच्चे आगे चलकर हमारे देश को विकसीत राष्ट्र बनाएंगे, यह हमारी शुभकामनाएं हैं।
इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का निर्णय, श्री राज किशोर दाश, पावरग्रिड, डॉ. विकास चंद्र, सहायक प्राध्यापक, इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़, सुश्री राधिका, पाठक -इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़, श्री करमन खट्टर, उप संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़, श्री निहार रंजन साहू, परियोजना समन्वयक – क्रेडा, रायपुर और श्रीमती पिंकी सिंघ, टी.जी.टी. (कला शिक्षा) केंद्रिय विद्यालय, बी एम वाई भिलाई द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में श्री एच.पी. पाल, महाप्रबंधक (मा.सं.), पावरग्रिड, नागपुर द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। सभी प्रतिभागियों द्वारा बनाए ड्राविंग्स की एक प्रदर्शनी लगाई गई जिसका उद्घाटन श्री रजनीश तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक (पावरग्रिड) तथा अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया। इस प्रदर्शनी का सभी बच्चों तथा उनके अभिभावकों ने इसका आनंद उठाया।

 

ADVERTISEMENT