• Chhattisgarh
  • politics
  • social news
  • EPS-95 पेंशन में भेदभाव खत्म करें: विजय बघेल ने श्रम मंत्री से की त्वरित कार्रवाई की मांग….

EPS-95 पेंशन में भेदभाव खत्म करें: विजय बघेल ने श्रम मंत्री से की त्वरित कार्रवाई की मांग….

 

EPS-95 पेंशन में भेदभाव खत्म करें: विजय बघेल ने श्रम मंत्री से की त्वरित कार्रवाई की मांग….

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के लगभग 16,000 से अधिक पूर्व कर्मियों को उच्च पेंशन से लंबे समय से वंचित रखने के मुद्दे को लेकर, सांसद विजय बघेल ने श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया से कल दिल्ली में मुलाकात की। सांसद ने EPFO रायपुर की “मनमानी” और सुप्रीम कोर्ट के आदेश (4 नवंबर 2022) की अवहेलना का आरोप लगाते हुए तुरंत समाधान की मांग की। गौरतलब है कि विगत दिनों भारी संख्या में उच्च पेंशन से वंचित भिलाई इस्पात संयंत्र के भूतपूर्व कर्मी सांसद विजय बघेल से मिल कर ई.पी.एफ.ओ. रायपुर के हीलाहवाली रवैये से अवगत कराते हुए हस्तक्षेप का अनुरोध किया था, जिसे बघेल ने गंभीरता से लेते हुए इसे उच्च स्तर तक उठाने का आश्वासन दिया था । मंत्री से सांसद की इस मुलाकात को इसी कड़ी में देखा जा रहा है ।

सांसद बघेल ने मंत्री को लोगों के असंतोष से अवगत कराते हुए उन्हें बताया कि EPFO रायपुर ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार कर्मियों से ₹15-30 लाख की अंतर राशि जमा करवाई, लेकिन बाद में यह राशि लौटा दी और पेंशन देने से इनकार कर दिया। उन्होंने इसे कानून के पालन में बाधा और वरिष्ठ नागरिकों के साथ अन्याय करार दिया।

उन्होंने मंत्री जी को यह भी बताया कि SAIL की अन्य इकाइयों में उच्च पेंशन दी जा रही है, लेकिन भिलाई संयंत्र के कर्मियों को इससे वंचित रखना भेदभावपूर्ण है।

मुलाकात के दौरान, मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए समाधान का आश्वासन देते हुए कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र के पूर्व कर्मियों के मामलों को प्राथमिकता से देखा जावेगा ।

सांसद विजय बघेल ने इस सकारात्मक आश्वासन के लिए मंत्री जी का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह कदम पेंशनधारकों के न्याय की दिशा में अहम होगा।

 

ADVERTISEMENT