- Home
- Chhattisgarh
- politics
- social news
- मनोज राजपूत लेआउट्स द्वारा आयोजित MR क्रिकेट लीग T-10 सीजन 1: दुर्ग के युवा खेल प्रतिभाओं का भव्य प्रदर्शन…
मनोज राजपूत लेआउट्स द्वारा आयोजित MR क्रिकेट लीग T-10 सीजन 1: दुर्ग के युवा खेल प्रतिभाओं का भव्य प्रदर्शन…
मनोज राजपूत लेआउट्स द्वारा आयोजित MR क्रिकेट लीग T-10 सीजन 1: दुर्ग के युवा खेल प्रतिभाओं का भव्य प्रदर्शन…
दुर्ग । मनोज राजपूत लेआउट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित MR क्रिकेट लीग T-10 का भव्य समापन 28 नवम्बर 2024 को सुराना कॉलेज मैदान, दुर्ग में हुआ। इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य दुर्ग शहर के युवा क्रिकेट प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करना और उन्हें राज्य स्तर पर पहचान दिलाना था। इस आयोजन का संचालन शेख वसीम, सम इरानी, राजवीर सिंह, प्रतीक सिंह, राजा अली, मोहसिन खान, शोएब खान, समर्थ नायडू, हबीब खान, सुमेन सोनी, शिवांशु शर्मा, रिंकू खान ,शिनू और प्रांजल जाटवानी द्वारा किया गया।
टीमों और उनके कप्तान:
1. वीर इलेवन – कप्तान दलजीत सिंह
2. आई.के. वॉरियर्स – कप्तान इरशाद खान
3. दंगल इलेवन – कप्तान अफ्ताब कुरैशी
4. नटराज इलेवन – कप्तान शिव नायक
5. जे.के.एम. इलेवन – कप्तान अमन मनहरे
6. दुर्ग बॉयज – कप्तान राजा यादव
7. आरसीडी इलेवन – कप्तान चंद्रहास
8. आवेश इलेवन – कप्तान आवेश अशरफी
9. एम.जे. इलेवन – कप्तान मृतुंजय चंद्रकार
10. महाकाल इलेवन – कप्तान पंकज
फाइनल का रोमांचक मुकाबला
28 नवम्बर को खेले गए फाइनल मुकाबले में वीर इलेवन और आई.के. वॉरियर्स के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। इस फाइनल मैच में 1,000 से अधिक दर्शक मौजूद थे और यूट्यूब पर लाइव प्रसारण ने इसे और भी खास बना दिया। वीर इलेवन ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए MR क्रिकेट लीग T-10 विजेता ट्रॉफी और ₹2,50,000 का चेक जीता, जबकि आई.के. वॉरियर्स को ₹1,50,000 का चेक और रनर-अप ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
पुरस्कारों की सूची:
• मैन ऑफ द मैच: जीतू साहू
• मैन ऑफ द सीरीज: नित्श जोशी
• बेस्ट बैट्समैन: यश निर्मलकर
• बेस्ट कीपर: प्रशांत चंद्रकार
• बेस्ट बॉलर: जीतू साहू
• बेस्ट कैप्टन: अजीज अहमद
• बेस्ट फील्डर: दिव्यांश दीशू
मुख्य अतिथि का संबोधन:
फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि के रूप में श्री मनोज राजपूत ने शिरकत की और विजेता तथा उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने कहा,
“हमारा मुख्य उद्देश्य दुर्ग की युवा क्रिकेट प्रतिभाओं को सही दिशा में मार्गदर्शन देना है। MR क्रिकेट लीग T-10 जैसे आयोजनों के माध्यम से हम इन खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देना चाहते हैं।”