• Chhattisgarh
  • education
  • social news
  • पुलिस परिवार की बेटी पूर्वा श्रीवास्तव को विधायक के हाथों मिला सम्मान….

पुलिस परिवार की बेटी पूर्वा श्रीवास्तव को विधायक के हाथों मिला सम्मान….

पुलिस परिवार की बेटी पूर्वा श्रीवास्तव को विधायक के हाथों मिला सम्मान….

भिलाई। छत्तीसगढ़ मंच दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर राजपूत द्वारा आयोजित कार्यक्रम  विश्व सैक्सोफोन दिवस के दिन गंज मंडी दुर्ग में आयोजित भव्य कार्यक्रम जिसमें चार सैक्सफोनीस्ट दो दुर्ग के और एक गोंदिया महाराष्ट्र के और एक बालाघाट के जिसमें पूर्वा श्रीवास्तव द्वारा संगत में एक से बढ़कर एक पुराने दिग्गज लता जी आशा जी के गानों की श्रृंखला को गाकर शमा बांध दिया मंचासीन शहर विधायक गजेंद्र यादव ने पूर्वा श्रीवास्तव का गाना सुन मंत्र मुग्ध होते हुए भूरी भूरी प्रशंसा की एवं जन्मदिन के उपलक्ष में सम्मान कर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।
बीते कुछ वर्षों में पूर्वा कई गायन प्रतियोगिता में शामिल होकर सैकड़ो इनाम जीते हैं। संगीत कार आनंद मिलिंद तथा भजन सम्राट अनूप जलोटा के साथ मंच साझा किए हैं । अभिनेता आदित्य पंचोली ने पूर्वा के गाने पर खुश होकर छत्तीसगढ़ की शान का टाइटल दिया है । मंच संचालन तुलसी सोनी द्वारा करते हुए विशेष भूमिका का निर्वहन किया गया । पूर्वा श्रीवास्तव को उसके जन्मदिन में पुलिस के आलाधिकारी एवं पुलिस विभाग एवं छत्तीसगढ़ मंच अधिवक्ता गण समाजसेवी और दुर्ग शहर निवासियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है पूर्वा के पिता यशवंत श्रीवास्तव दुर्ग पुलिस में सहायक उपरीक्षक पद पर पदस्थ हैं।

ADVERTISEMENT