- Home
- Chhattisgarh
- Nigam
- social news
- आयुक्त का पदभार संभालते ही पहुंचे गौठान में पशुओं का चारा पानी देखने….
आयुक्त का पदभार संभालते ही पहुंचे गौठान में पशुओं का चारा पानी देखने….
आयुक्त का पदभार संभालते ही पहुंचे गौठान में पशुओं का चारा पानी देखने….
भिलाई, नगर निगम भिलाई के आयुक्त पद पर पदभार ग्रहण करते ही आयुक्त राजीव कुमार पांडे रात्रि 7:30 बजे डी मार्ट स्थित नगर निगम भिलाई के शहरी गौठान को देखने पहुंचे। वहां पर जाकर के पशुओं को मिलने वाले चारे पानी आदि व्यवस्था का निरीक्षण किये। अभियंता अखिलेश चंद्राकर को को निर्देश दिए कि किसी प्रकार की कमी नहीं होना चाहिए। चारे, पानी, पैरा, कुट्टी का पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र से पैरा मांगा करके पर्याप्त मात्रा में रखा जाएगा, और पानी की व्यवस्था पूरी होगी। जिससे जानवरों को किसी प्रकार की तकलीफ ना हो। जनसंपर्क विभाग नगर पालिक निगम भिलाई।