• business
  • Chhattisgarh
  • बीएसपी ट्रक टेलर स्टील ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन भिलाई कार्यकारिणी की बैठक संपन्न….

बीएसपी ट्रक टेलर स्टील ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन भिलाई कार्यकारिणी की बैठक संपन्न….

 

भिलाई  – बीएसपी ट्रक टेलर स्टील ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन भिलाई कार्यकारिणी की बैठक आज खुर्सीपार शानू ट्रांसपोर्ट में अध्यक्ष मंगा सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में निम्नलिखित समस्याओं पर विचार विमर्श हुआ
2) पिछली बैठक में हुए निर्णय अनुसार बीएसपी मैनेजमेंट एवं आरटीओ दुर्ग से मिलकर समस्याओं के समाधान के लिए लिखित पत्र देकर चर्चा की गई जिस पर कार्रवाई आगे बढ़ी है हमें प्रयास जारी रखना है
3) बीएसपी से माल परिवहन के लिए दूसरे राज्यों की गाड़ियां ना लगाकर सी जी गाड़ियों को प्राथमिकता हो इसमें हमारी एसोसिएशन का पूरा समर्थन है छत्तीसगढ़ ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन भी यही मांग कर रहा है हमारी एसोसिएशन उनका पूरा समर्थन करती है
4) वाहन संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर हमारा प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही राज्य के मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री से मुलाकात करेगा इस संबंध में मांग पत्र तैयार करने हेतु अध्यक्ष श्री मंगा सिंह जी को जिम्मेदारी दी गई है
5) डीजल एवं पेट्रोल की कीमतों में लगातार हो रही बेतहाशा वृद्धि पर केंद्र सरकार द्वारा रोक ना लगाए जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए यह मांग की गई कि डीजल की कीमतों में तत्काल कमी की जाए जिससे देश की जनता को राहत मिले,  अन्यथा केंद्र सरकार के इस जनविरोधी कदम के खिलाफ जन आंदोलन तेज होगा
बैठक में उपस्थित संरक्षक अध्यक्ष एवं सभी सदस्य गण प्रभुनाथ मिश्रा, इंद्रजीत सिंह, मंगा सिंह,   गनी खान अनिल चौधरी , महेंद्र सिंह,  बलजिंदर सिंह,  दिलीप खटवानी  सुधीर सिंह, जोगाराव, मलकीत सिंह,   गुरमुख सिंह  कुशाल भट्ट,  भानु राव

ADVERTISEMENT