- Home
- Chhattisgarh
- politics
- social news
- यूथ सिख सेवा समिति के कोषाध्यक्ष मलकीत का जन्मदिन उल्लास के साथ मनाया…. दिन भर समर्थकों ने बधाइयां दी…
यूथ सिख सेवा समिति के कोषाध्यक्ष मलकीत का जन्मदिन उल्लास के साथ मनाया…. दिन भर समर्थकों ने बधाइयां दी…
यूथ सिख सेवा समिति के कोषाध्यक्ष मलकीत का जन्मदिन उल्लास के साथ मनाया…. दिन भर समर्थकों ने बधाइयां दी…
भिलाई। यूथ सिख सेवा समिति के कोषाध्यक्ष व छत्तीसगढ़ अंचल के ट्रांसपोर्टर मलकीत सिंह लल्लू ( भैया को ) आज उनके जन्म दिवस के इस शुभ अवसर पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा । सुबह से ही एचटीसी ऑफिस प्रांगण में उन्हें सोशल मीडिया के अलावा व्यक्तिगत रूप से उनसे भेंट करके शुभचिंतकों व चाहने वाले कार्यालय पहुंचकर उन्हें बुके, केक, माला भेंट कर जन्मदिन की याद को यादगार बनाया । आज इस खुशी के अवसर पर सभी समर्थकों का उत्साह देखते ही बन रहा था सभी ने ट्रांसपोर्टर मलकीत सिंह के उत्तम स्वास्थ्य की कामना कर उन्हें बधाई दी। साथ ही शुभचिंतकों ने यह भी कहा जिस तरह युवा ट्रांसपोर्टर इंद्रजीत व आप स्वयं लगातार समाज सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और समाज में जरूरतमंद लोगों के लिए एक मील का पत्थर साबित हो रहे हैं जहां एक और जरूरतमंद लोगों को आप दोनों की सेवाओं से जरूरतमंद लोगों को सीधे तौर पर लाभ मिल रहा है जिसका फायदा सामाजिक स्तर पर बेहतर संदेश दे रहा है यही क्रम भविष्य में भी बना रहा है ऐसी कामना की शुभचिंतकों ने की।