- Home
- Chhattisgarh
- education
- 72वें सीए फाउण्डेशन दिवस के उपलक्ष्य में सीए भवन सिविक सेंटर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
72वें सीए फाउण्डेशन दिवस के उपलक्ष्य में सीए भवन सिविक सेंटर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
भिलाई नगर। भिलाई सीए ब्रांच द्वारा 1 जुलाई को 72वें सीए फाउण्डेशन दिवस के उपलक्ष्य में सीए भवन सिविक सेंटर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीए फाउण्डेशन दिवस के उपलक्ष्य में ब्रांच के चेयरमेन सीए अमित राय एवं अन्य सदस्यों द्वारा दुर्ग स्थित सीए चौक में ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात सीए भवन सिविक सेंटर में ध्वजारोहण एवं वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के दौरान सीए के रूप में 25 वर्ष पूरे कर चुके वरिष्ठ सीए सदस्यों का सम्मान किया गया। जिसमें सीए सुरेश कोठारी, सीए पदम बरड़िया, सीए आशीष खण्डेलवाल, सीए संजय कुमार और सीए रीना जायसवाल शामिल हैं।
सीए भिलाई ब्रांच के चेयरमेन सीए अमित राय ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 1949 में 1 जुलाई को सीए इंस्टीट्यूट का गठन हुआ था। जिसके उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष सभी सीए शाखाओं में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस वर्ष भिलाई शाखा के सीए सदस्यों द्वारा वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को सेनेटाइजर, मास्क और फल का वितरण किया गया। तत्पश्चात सदस्यों द्वारा अंजोरा पुलिस थाना में सीएसपी दुर्ग विवेक शुक्ला, पुलिस आउटपोस्ट इंचार्ज देवशरण सिंह एवं आउटपोस्ट के अन्य पुलिसकर्मियों का सम्मान किया गया। जिन्होंने कोरोना महामारी के बीच हमारी सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहे।
सीए श्री राय ने बताया कि 2 जुलाई को सीए पदाधिकारियों द्वारा दुर्ग जिला अस्पताल में सीएमओ डॉ. जीएस ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ. पीआर बालकिशोर, वरिष्ठ मेडिकल अधिकारी डॉ. सुगम सावंत, सलाहकार अरूण कुमार पवार एवं अन्य अस्पताल स्टाफ का कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मान किया गया। साथ ही साथ सीए सदस्यों के लिए विभिन्न विषयों पर वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें एमएसएमई फंडिंग पैकेज, कोड ऑफ एथिक्स, जीएसटी एवं इनकम टैक्स फॉर्म्स संबंधी जानकारी दी गई। कार्यक्रम का आयोजन संयोजक सीए अरविंद सुराना एवं ब्रांच के पदाधिकारियों चेयरमेन सीए अमित राय, सचिव सीए प्रफुल्ल कोठारी, उपाध्यक्ष सीए दीपक जैन, कोषाध्यक्ष सीए नितिन रूंगटा एवं सिकासा चेयरमेन सीए संजय खाण्डवे के नेतृत्व में किया गया।