• Chhattisgarh
  • education
  • social news
  • sports
  • राष्ट्रीय एकता शिविर में चमकेगा स्वरूपानंद महाविद्यालय का तारा: वेदिका लाड़

राष्ट्रीय एकता शिविर में चमकेगा स्वरूपानंद महाविद्यालय का तारा: वेदिका लाड़

राष्ट्रीय एकता शिविर में चमकेगा स्वरूपानंद महाविद्यालय का तारा: वेदिका लाड़

भिलाई। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, भिलाई की छात्रा वेदिका लाड़, बी.कॉम तृतीय वर्ष, का चयन राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए हुआ है। यह शिविर हिसार, हरियाणा में आयोजित किया जाएगा, जिसमें भारत के 13-15 राज्यों के स्वयंसेवक भाग लेंगे। सात दिवसीय इस शिविर में देसी खेलों, प्रतियोगिता और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

महाविद्यालय की एन.एस.एस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती संयुक्ता पाढ़ी ने बताया कि हमारे लिए गौरव का विषय है कि भिलाई-दुर्ग के सभी महाविद्यालयों में एकमात्र स्वयंसेविका के रूप में वेदिका लाड़ का चयन हुआ है।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला तथा मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी डॉ दीपक शर्मा सहित सभी प्राध्यापकों ने वेदिका को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह एक राष्ट्रीय मंच है जहां वेदिका न केवल अपने हुनर को प्रदर्शित करेगी बल्कि देश के विभिन्न हिस्सों के युवाओं के साथ विचारों का आदान-प्रदान भी करेगी। महाविद्यालय को इस उपलब्धि पर गर्व है।

ADVERTISEMENT