- Home
- Uncategorized
- नए पुलिस कप्तान ने किया पदभार ग्रहण , कहा अवैध कारोबारियों पर मजबूती से कसा जाएगा शिकंजा…
नए पुलिस कप्तान ने किया पदभार ग्रहण , कहा अवैध कारोबारियों पर मजबूती से कसा जाएगा शिकंजा…
नए एसपी ने किया पदभार ग्रहण
-कम्यूनिटी पुलिसिंग पर होगा काम
दुर्ग । देर शाम नवपदस्थ जिले के नए पुलिस कप्तान प्रशांत ठाकुर ने पदभार ग्रहण किया। बेहतर संवाद से बातचीत करते हुए नवपदस्थ पुलिस कप्तान ने कहा कि व्हीआईपी सुरक्षा, कम्यूनिटी पुलिसिंग पहली प्राथमिकता होगी। इसके अलावा ठगी के वारदातों को नए सिरे से जांच किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था, अपराध नियंत्रण के अलावा पुलिस व जनता के बीच की दूरी को कम करना है। पुलिस के प्रति जनता में व्याप्त भय को समाप्त करने कारगार कदम उठाए जाएंगें। किसी भी आम जनता के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता से बेहतर तालमेल के साथ अपराधों पर भी अंकुश लगाया जाएगा। थाने में पहुंचने वाले फरियादी की समस्या को दूर करना करना पुलिस का काम है। नए एसपी प्रशांत ठाकुर ने कहा कि पुलिस के सभी थानों में जनता के साथ अतिथि जैसा व्यवहार किया जाएगा। पुलिस की ओर से आम जनता को सुरक्षा के अलावा कोरोना को लेकर हम सभी को सजग रहना होगा। सभी को सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य है। हर थाने में पुलिस की जनता दरबार लगेगी जहां लोग सीधे तौर पर अपनी समस्याओं को रख पाएंगे। इस दौरान नए एसपी के पहुंचते ही शहर एएसपी रोहित झा, ग्रामीण एएसपी लखन पटले, एएसपी प्रज्ञा मेश्राम,छावनी सीएसपी विश्वास चंद्राकर, भिलाई नगर सीएसपी अजित यादव समेत जिले के थाना प्रभारी मौजूद थे।
ट्रैफिक व्यवस्था को दूरुस्त…
नए एसपी प्रशांत ठाकुर ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को दूरुस्त किया जाएगा। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए वाहन चालको को नियम के बारे में अवगत कराया जाएगा। ट्रैफिक नियमों की जानकारी स्कूल, कालेज व चालको को शिविर लगाकर बताया जाएगा। साथ ही साथ ट्रैफिक नियमों के खिलाफ चलने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। पुराने पेडिंग मामलों को संज्ञान में लिया जाएगा। जिले में अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई भी की जाएगी.
साइबर अपराध से जुड़े मामलों से संबंधित मामले में भी तेजी से होगी कार्रवाई…