• Uncategorized
  • उद्योग विभाग दुर्ग के मुख्य महाप्रबंधक अनिल श्रीवास्तव आज हुए रिटायर…

उद्योग विभाग दुर्ग के मुख्य महाप्रबंधक अनिल श्रीवास्तव आज हुए रिटायर…

दुर्ग – कहते हैं इंसान के जीवन में भावुक पल कई बार आता है परंतु एक ऐसा समय रिटायरमेंट के दौरान भी आता है जब इंसान भावुक हो उठता है. अपने कार्यकाल के अंतिम दिन वह इंसान उन खट्टे मीठे यादों को तरोताजा करने के लिए एकांत मन से जरूर चिंतन करता है…

 

 

अपनी सेवा के दौरान वह अपनी यादों में कुछ पल के लिए डूब सा जाता है मन ही मन पुरानी बातें याद आने लगती है व पुरानी यादें और तरोताजा हो उठती है…

 

 

जी हां हम बात कर रहे हैं आज एक ऐसे व्यक्तित्व की जिन्होंने 36 साल अपने जीवन के कार्य करते हुए बिताये और आज रिटायरमेंट वाला दिन भी आ गया. हम बात कर रहे हैं जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र दुर्ग के सहायक महाप्रबंधक अनिल श्रीवास्तव की जो आज के दिन रिटायरमेंट हुए..

 

36 साल के लंबे कार्यकाल के दौरान खट्टे मीठे यादें उनके मन में जरूर रही होंगी. 36 साल का कार्यकाल कैसे बीत श्री श्रीवास्तव ने बताया की पता ही नहीं चला. कब रिटायरमेंट का समय आ गया..अपने उन दिन यादों को याद करके जरूर मन भर गया . पर जब एक इंसान किसी कार्य को जॉइन करता है तो एक दिन रिटायरमेंट वाला दिन भी आ जाता है, सभी के जीवन में अमूमन ऐसा ही हैं… आज के दिन सहायक महाप्रबंधक अनिल श्रीवास्तव को विदाई देने के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र दुर्ग के पूरे स्टाफ द्वारा स सम्मान बिदाई दी गई. स्टाफ के मन में भी भावुकता सी मची रही ! इस दौरान जनरल मैनेजर राजीव कुमार शुक्ला, राकेश चौरसिया मैनेजर, कपिल सिंह मैनेजर, सुश्री गुनेश्वरी साहू मैनेजर, भूपेंद्र कुमार गौर मैनेजर, तुषार त्रिपाठी असिस्टेंट मैनेजर, शैलेंद्र सिंह असिस्टेंट मैनेजर, नरेंद्र देवांगन असिस्टेंट मैनेजर, सुभद्रा कश्यप असिस्टेंट मैनेजर, एवं अन्य कर्मचारियों ने बिदाई दी

 

ADVERTISEMENT