- Home
- Chhattisgarh
- मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष ने 20 लाख रूपए का चेक सौंपा…
मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष ने 20 लाख रूपए का चेक सौंपा…
रायपुर – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष आई.के.गोहिल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री बघेल को अध्यक्ष श्री गोहिल ने मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए 20 लाख रूपये की राशि का चेक सौंपा। यह राशि छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के स्टॉफ द्वारा अपने-अपने एक दिन के वेतन की राशि से 20 लाख रूपये संग्रहित किए गए है। इसके पहले भी बैंक स्टॉफ द्वारा 22 लाख 30 हजार 788 रूपए की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराई गई है। मुख्यमंत्री ने कोरोना संकट में जरूरतमंदों की मदद के लिए छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक द्वारा सहयोग प्रदान करने पर उनका आभार जताया।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





