• Chhattisgarh
  • social news
  • उड़ान एक मंजिल संस्था द्वारा तीज मीलन का आयोजन किया गया…..

उड़ान एक मंजिल संस्था द्वारा तीज मीलन का आयोजन किया गया…..

उड़ान एक मंजिल संस्था द्वारा तीज मीलन का आयोजन किया गया…..

भिलाई। उड़ान एक मंजिल संस्था द्वारा तीज मीलन का आयोजन किया गया जिसमें उड़ान संस्था की बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । विभिन्न प्रकार के खेल खूद का आयोजन किया गया जिसमें विजेता इस प्रकार है। शांति साहू, चंदा देवी,ईशा मृदुलियार, धनशीला आदी तीज क्वीन का खिताब जिसमें प्रथम मीरा साहू, द्वितीय लक्ष्मी साहू और तृतीय आकांक्षा देवांगन रही बेस्ट गेटअप का इनाम शांति साहू को दिया गया। अरुण जैन, श्वेता सिंह, हेमलता, माधवीसाहू, करुणा साहू, शैल, उत्तरा  मेश्राम, चंद्रप्रभा, सोमलता हिरवानी आदि संस्था की बहनों ने अपना योगदान दिया। विशेष अतिथि भूमिका में किरण रात्रेऔर ईशा ने निभाई। संस्था की अध्यक्ष अंजू साहू बताया की संस्था द्वारा इस तरह के अलग-अलग आयोजन हमेशा होते रहते हैं ताकि संस्था के सदस्यों का मंनोरंजन होता रहें।और खेल खेल में बहुत सी चीजें सीख सके।

ADVERTISEMENT