• Chhattisgarh
  • politics
  • social news
  • स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में पहुँचे विधायक गजेंद्र यादव, स्वच्छता जागरूकता की शपथ दिलाकर झाड़ू लेकर सफाई किये….

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में पहुँचे विधायक गजेंद्र यादव, स्वच्छता जागरूकता की शपथ दिलाकर झाड़ू लेकर सफाई किये….

 

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में पहुँचे विधायक गजेंद्र यादव,
स्वच्छता जागरूकता की शपथ दिलाकर झाड़ू लेकर सफाई किये….

दुर्ग। मान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर स्वच्छता ही सेवा है पखवाड़ा के शुभारंभ अवसर पर विधायक गजेंद्र यादव शामिल होकर आमजन को शपथ दिलाये। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले पखवाड़ा हेतु स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हर गली मोहल्ले तक पहुंचने वाले रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किये और स्वयं हाथो झाड़ू थामकर स्वच्छता अभियान का हिस्सा बने। इसके पश्चात् प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा के सभी मंडलो में आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र वर्मा, मंडल अध्यक्ष डॉ सुनिल साहू, सुनील अग्रवाल, मदन वड़ई, विजय ताम्रकार सहित भाजपा के कार्यकर्त्ताओं के साथ शामिल होकर सार्वजनिक स्थलों पर सफाई किये।
दुर्ग निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अपने घर के आस पास स्वच्छता बनाये रखना हम सभी नागरिकों का कर्तव्य है इसकी विधायक गजेंद्र यादव ने आमजन को शपथ दिलाकर अपनी भूमिका अदा करने हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुए। कार्यक्रम में महापौर धीरज बाकलीवाल, निगम आयुक्त लोकेश्वर चंद्राकर, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, स्वच्छता कर्मियों के साथ छायादार पौधारोपण किये।

ADVERTISEMENT