• Chhattisgarh
  • politics
  • social news
  • विधायक देवेंद्र और निर्दोष सतनामी समाज के युवाओं के लिए हस्ताक्षर अभियान….

विधायक देवेंद्र और निर्दोष सतनामी समाज के युवाओं के लिए हस्ताक्षर अभियान….

विधायक देवेंद्र और निर्दोष सतनामी समाज के युवाओं के लिए हस्ताक्षर अभियान….

भिलाई। प्रदेश की भाजपा सरकार में भिलाई नगर विधायक माननीय देवेंद्र यादव जी की द्वेषपूर्वक गिरफ्तारी और राजनीति षडयंत्र के विरोध में आज सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसियों ने सुपेला गदा चौक में आज हस्ताक्षर अभियान चलाया। साथ ही साथ भारतीय जनता पार्टी की विष्णु देव सहाय की भ्रष्ट सरकार को चेतावनी दी गई कि यदि देवेंद्र यादव जी को जल्द से जल्द रिहा नहीं किया गया तो आगे जाकर के उग्र आंदोलन किए जाएंगे।

आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आमिर सिद्दीकी, आदित्य सिंह जुल्फिकार सिद्दीकी, इमाम खान, अमन साव (सेठिया),अफरोज खान, सौरभ मिश्रा, आशीष शुक्ला, अभय सिंह, गुरलिन सिंह, मनीष तिवारी, फराज अहमद, आदिल राज, मोनू दोसांझ, निर्मल सिंह धारीवाल, सोनू यादव, दीप मोहन, लकी हंस, सतीश राव, इंद्रजीत सिंह, सोहैल खान, चिरंजीव सिंह, जसमीत सिंह, लक्की साहू, साय किरण, एकांत साहू, भास्कर दुबे, प्रिंस दोसांझ, अमन रेखी, रौनक भाटिया, प्रशांत चौधरी,सतनाम सिंह, डब्लू यादव, राम यादव, आसिफ खान,करण रेखि, अशफाक अंसारी, हनी अंबाडे, वासु पांडे,संगम यादव, सलाम अंसारी, आशु, बासु, शिवम राजपूत, सम्यक, सुधांशु, दीपक जांगड़े, आर्यन, रवि, बॉबी, अमृत, संतोष के साथ सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थित थे।

ADVERTISEMENT