- Home
- Chhattisgarh
- crime
- भिलाई में हत्या…. मचा हड़कंप… जांच में जुटी पुलिस…. घटना स्थल पर ASP, CSP मौजूद…
भिलाई में हत्या…. मचा हड़कंप… जांच में जुटी पुलिस…. घटना स्थल पर ASP, CSP मौजूद…
भिलाई में हत्या…. मचा हड़कंप… जांच में जुटी पुलिस…. घटना स्थल पर ASP, CSP मौजूद…
भिलाई के भिलाई तीन थाना अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर के पास एक फैक्ट्री के पीछे एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली जिसके सिर पर चोट के निशान… पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक अपने परिचित के साथ वहा नशे का सेवन करने पहुंचा तभी उसके साथ के कुछ लोगो ने पास रखे पत्थर से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। वही एक अन्य जो बेसुध हालत में मिला । जैसे ही पूरे मामले की जानकारी भिलाई तीन थाना को लगती है तत्काल मौके पर एएसपी सिटी ,सीएसपी सहित थाना की टीम पहुंच जानकारी पूरे मामले की जांच में जुटी। वहीं इस मामले में एएसपी ने बताया कि युवक हत्या हुई है मृतक के शरीर पर चोट के निशान दिखाई दे रहे है इस मामले में एक संदिग्ध को पकड़ा गया है वहीं पूरे मामले के जांच जारी है…..