- Home
- Chhattisgarh
- social news
- गणेश पंडाल समिति की बैठक लेकर थाना प्रभारी खुर्सीपार ने कहा समिति विर्सजन के नियम का पालन करे…
गणेश पंडाल समिति की बैठक लेकर थाना प्रभारी खुर्सीपार ने कहा समिति विर्सजन के नियम का पालन करे…
गणेश पंडाल समिति की बैठक लेकर थाना प्रभारी खुर्सीपार ने कहा समिति विर्सजन के नियम का पालन करे…
भिलाई। गणेश विसर्जन को लेकर खुर्सीपार पुलिस की स्थानीय समितियां के साथ बैठक, बैठक में थाना प्रभारी खुर्सीपार अंबर सिंह भारद्वाज ने तमाम गणेश पंडाल व समितियो के पदाधिकारी से आज थाने में मुलाकात कर विसर्जन को लेकर जो गाइडलाइन जारी की गई है उसे गाइडलाइन के अनुरूप विसर्जन की प्रक्रिया पूरी करें। डीजे को लेकर जो नियम कानून तय किए गए हैं उसे नियम कानून के तहत ही उसका इस्तेमाल हो। इस दौरान थाना प्रभारी ने कहा कि विसर्जन में किसी भी प्रकार के नियम का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।