• Chhattisgarh
  • politics
  • social news
  • भाजयुमो नेता व भिलाई कैन डू पर्वत फाउंडेशन के चेयरपर्सन अतुल पर्वत का जन्मदिन समर्थकों ने बड़े उत्साह व आम लोगों के बीच मनाया…

भाजयुमो नेता व भिलाई कैन डू पर्वत फाउंडेशन के चेयरपर्सन अतुल पर्वत का जन्मदिन समर्थकों ने बड़े उत्साह व आम लोगों के बीच मनाया…

भाजयुमो नेता व भिलाई कैन डू पर्वत फाउंडेशन के चेयरपर्सन अतुल पर्वत का जन्मदिन समर्थकों ने बड़े उत्साह व आम लोगों के बीच मनाया…

भिलाई। भिलाई कैन डू पर्वत फाउंडेशन के अध्यक्ष अतुल पर्वत के जन्मदिवस के पूर्व संध्या सुप्रसिद्ध भजन गायक रसराज जी महाराज के श्रीमुख से सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन भिलाई के सेक्टर 4 स्थित निवास पर संपन्न हुआ।  इस भजन संध्या में बड़ी संख्या में आम क्या खास क्या सभी वर्गों के लोगों ने शिरकत कर भजन संध्या का लाभ लिया वहीं जन्म दिवस के दिन अतुल पर्वत सर्वप्रथम सुबह गुरुद्वारा पहुंच माथा टेका उसके बाद लगातार शहर के विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं में अतुल पर्वत पहुंचे जहां समाज सेवी संस्थाओं ने अतुल पर्वत का जन्मदिन संस्था के अंदर मनाया भिलाई के प्रयास समाजसेवी संस्था पहुंचे उसके बाद नो दृष्टि फाउंडेशन पहुंच स्पेशल बच्चों के साथ अतुल ने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया बच्चों को उपहार भी दिया। उसके बाद अतुल पहुंचे सना ब्लड बैंक जहां अतुल पर्वत ने आयोजित कैंप में ब्लड डोनर करने वाले लोगों का उत्साहवर्धन किया। वही सना ब्लड बैंक के फाउंडर सूरज साहू ने बताया कि आज के दिन कई यूनिट ब्लड डोनेशन हुआ है ये सब अतुल पर्वत के जन्मदिवस के अवसर पर उत्साहित लोगों ने ब्लड बैंक पहुंचकर ब्लड डोनेट किया। दिन भर भाजयुमो नेता भिलाई कैन डू पर्वत फाउंडेशन के चेयरपर्सन अतुल पर्वत को लगातार जन्मदिन पर बधाई देने वाले लोगों का फोन के माध्यम से व सोशल मीडिया के माध्यम से तांता लग रहा इस दौरान अतुल ने भी सभी का फोन रिसीव किया व सोशल मीडिया पर सभी के बधाई का जवाब भी दिया। इस दौरान दिन भर बड़ी संख्या में अतुल के साथ उनके समर्थक भी पूरे दिन के कार्यक्रम में शामिल रहे वह उनके साथ सभी जगह जाकर लोगों का अभिवादन वह बंधन भी स्वीकार किया।

ADVERTISEMENT