- Home
- Chhattisgarh
- politics
- social news
- सर्व यादव समाज की बैठक में निर्णय… विधायक की निःशर्त रिहाई की मांग को लेकर सर्व यादव समाज करेंगे विरोध प्रदर्शन…
सर्व यादव समाज की बैठक में निर्णय… विधायक की निःशर्त रिहाई की मांग को लेकर सर्व यादव समाज करेंगे विरोध प्रदर्शन…
सर्व यादव समाज की बैठक में निर्णय…
विधायक की निःशर्त रिहाई की मांग को लेकर सर्व यादव समाज करेंगे विरोध प्रदर्शन…
भिलाई. । भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव की गयी गिरफ्तारी के विरोध में सर्व यादव समाज ने मोर्चा खोल दिया हैै। इस संबंध में रविवार को सेक्टर-6 स्थित श्री बांके बिहारी डोमशेड में सर्व यादव समाज के पदाधिकारियों की बैठक हुई।
जहां समाज के पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन की विफलता की वजह से हुई घटना में भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव की षड़यन्त्रपूर्णक की गई गिरफ्तारी पर नाराजगी जताई। विधायक की निःशर्त रिहाई की मांग को लेकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमं़त्री के नाम ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया।
समाज के मीडिया प्रभारी के अनुसार 10 सितंबर को सुपेला घड़ी चैक पर स्थित स्व. चंदूलाल चंद्राकर जी की प्रतिमा के सामने सर्व यादव समाज के बैनर तले एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। विधायक की निःशर्त की मांग रिहाई की मांग मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर किया जायेगा।
बैठक में युवा यादव कल्याण परिषद, भिलाई यदुवंशी कल्याण संघ, यादव कल्याण परिषद् सेक्टर-07, तेलुगू यादव समाज, खुर्सीपार यादव समाज एवं ठेठवार यादव समाज के पदाधिकारी मौजूद थे।