• breaking
  • Chhattisgarh
  • अहिवारा में तहसील आफिस लोकार्पित, मंत्री बोले नये भवन से काफी सुविधाएं मिलेंगी नागरिकों को

अहिवारा में तहसील आफिस लोकार्पित, मंत्री बोले नये भवन से काफी सुविधाएं मिलेंगी नागरिकों को

अहिवारा में तहसील आफिस लोकार्पित, मंत्री बोले नये भवन से काफी सुविधाएं मिलेंगी नागरिकों को

दुर्ग – अहिवारा में पीएचई मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने तहसील कार्यालय के भवन का लोकार्पण किया। इससे पहले भवन बीएसपी के किराये के मकान में संचालित हो रहा था। नये भवन में तहसील आफिस की जरूरतों के मुताबिक सभी तरह की सुविधाएं मौजूद हैं। इस मौके पर कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे एवं अन्य अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि मौजूद थे। इस मौके पर मंत्री ने पूरा कैंपस देखा और पौधरोपण भी किया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं तहसील के अधिकारियों से चर्चा में कहा कि अहिवारा क्षेत्र के लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए यह तहसील भवन बनाया गया है। बेहतर सुविधाओं वाले भवन में नागरिक सुविधाएं भी अच्छी होती हैं। स्टाफ के लिए भी पर्याप्त जगह होता है इससे कार्य तेजी से करने में मदद मिलती है। मंत्री ने इस मौके पर भवन के सभी कक्षों का निरीक्षण किया। यहां तहसीलदार कोर्ट, रिकार्ड रूम, नाजिर रूम, मालखाना एवं आफिस के अन्य कमरों के लिए पर्याप्त व्यवस्था है। मंत्री ने कहा कि तहसील आफिस ऐसी जगह होती है जहां लोगों का काफी आना-जाना होता है। कभी-कभी इंतजार भी करना पड़ता है। ऐसे में आगंतुक कक्ष उपलब्ध कराने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। मंत्री ने कहा कि राजस्व मामलों में लोगों की समस्या तेजी से निराकृत हो, इसलिए शासन ने अनेक कदम उठाये हैं। इनसे लंबित मामलों के तीव्रता से निराकरण की संभावना बढ़ी है। जाति प्रमाणपत्र, आयप्रमाणपत्र बनाने की प्रक्रिया में किये गए सरलीकरण से लोगों को काफी राहत मिली है। इनकी वजह से लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। राजस्व मामलों में प्रक्रिया सरल होती है तो बड़ी आबादी को लाभ होता है। जनप्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि नये कार्यालय भवन से लोगों की दिक्कतें दूर होंगी। काफी लंबे समय तक तहसील कार्यालय का संचालन पुरानी बिल्डिंग में होता रहा। नई बिल्डिंग में सुविधाएं भी बेहतर होती हैं और काम का अच्छा माहौल भी बनता है तो ये रेवेन्यू स्टाफ के लिए भी काफी अच्छा है। बुनियादी सुविधाएं सबको उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ा काम हो रहा है। शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ा काम हो रहा है। इस मौके पर कलेक्टर डाक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि नई बिल्डिंग में शिफ्ट होने से अब बेहतर तरीके से कार्य हो पाएगा। उन्होंने तहसील कार्यालय में उपलब्ध अधोसंरचना भी देखी।

ADVERTISEMENT