• Chhattisgarh
  • politics
  • दुर्ग में शिक्षकों का सम्मान: मनोज राजपूत लेआउट्स की अनूठी पहल…

दुर्ग में शिक्षकों का सम्मान: मनोज राजपूत लेआउट्स की अनूठी पहल…

दुर्ग में शिक्षकों का सम्मान: मनोज राजपूत लेआउट्स की अनूठी पहल…

भिलाई। भारतीय संस्कृति में गुरु-शिष्य परंपरा को हमेशा से विशेष महत्व दिया गया है। इसी परंपरा को सजीव रखते हुए, मनोज राजपूत लेआउट्स और रेडियो स्टेशन 94.3 माय एफएम द्वारा दुर्ग संभाग के शिक्षकों के सम्मान हेतु एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह शिक्षक सम्मान समारोह *1 सितम्बर 2024 को दुर्ग में आयोजित होगा,* जिसमें दुर्ग जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 700 से अधिक शिक्षक शामिल होने जा रहे हैं।

इस कार्यक्रम का औपचारिक पोस्टर लांच दुर्ग स्थित जेआरडी मल्टीपरपज़ हायर सेकेंडरी स्कूल में किया गया। इस मौके पर कई महत्वपूर्ण हस्तियां उपस्थित थीं, जिनमें श्री मनोज राजपूत – डायरेक्टर एमआर लेआउट्स, श्री प्रवास बघेल – उपसंचालक JD कार्यालय दुर्ग, श्री अमित घोष – सहायक संचालक डीईओ ऑफिस दुर्ग, डॉ. पुष्पा पुरुषोत्मान – उप प्राचार्य Diet दुर्ग, श्री कृष्णा अग्रवाल – प्राचार्य आदर्श कन्या स्कूल दुर्ग, श्रीमती कल्पना – प्राचार्य इन्दु IT दुर्ग, श्रीमती प्रेमलता – प्राचार्य तीतुरडीह दुर्ग, और श्रीमती श्रीलेखा विरुलकर – डायरेक्टर एमजे कॉलेज शामिल थे। इस दौरान 94.3 माय एफएम की टीम भी मौजूद रही।

श्री *मनोज राजपूत, जो सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से योगदान देते रहते हैं,* इस आयोजन के पीछे की प्रेरणा शक्ति रहे हैं। उनकी अगुवाई में मनोज राजपूत लेआउट्स ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं, जिससे समाज को मजबूत और समृद्ध बनाने में योगदान मिला है।

शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मिलित होने वाले शिक्षकों का चयन उनके विद्यालयों और संस्थाओं द्वारा उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर किया गया है। अगर आप भी अपने शिक्षकों को इस सम्मान के लिए मनोनीत करना चाहते हैं, तो कृपया 9826081141 या 9827271153 पर संपर्क करें।

समारोह के दौरान माय एफएम के आरजे लाइव रहेंगे, साथ ही कार्यक्रम में फन, मस्ती और मनोरंजन का भी आयोजन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए सुनते रहिए 94.3 या फिर दुर्ग बाईपास में मनोज राजपूत लेआउट्स में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

ADVERTISEMENT