• Chhattisgarh
  • निगम आयुक्त ने महसूस की ट्रांसपोर्टरों की परेशानी…कहा जल्द होगा गड्ढों का फिलिंग कार्य….

निगम आयुक्त ने महसूस की ट्रांसपोर्टरों की परेशानी…कहा जल्द होगा गड्ढों का फिलिंग कार्य….

 

भिलाई चरौदा – ट्रांसपोर्ट नगर कल्याण एवं विकास समिति के अध्यक्ष प्रभुनाथ बैठा ने जानकारी दी की समिति के प्रतिनिधि मंडल ने भिलाई चरौदा नगर पालिक निगम आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर को आक्रोश भरा ज्ञापन सौंपकर अपनी परेशानियों से अवगत कराया ।

ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि हम सभी बरसात को लेकर भारी दहशत में है 30 वर्षों से ट्रांसपोर्ट नगर को लेकर बार-बार सरकार का ध्यान आकर्षित किया गया लेकिन ट्रांसपोर्ट नगर की सूरत नही बदली ।
मुख्यमंत्री द्वारा घोषित की गई राशि आज भी सरकारी प्रक्रिया में है लेकिन फिलहाल बड़े-बड़े गड्ढों को लेकर गाड़ियों के टायर फटने ,एक्सल व कमानी पट्टा टूटने की समस्या से हर गाड़ी मालिक को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है, नगर की स्थिति ऐसी है की आप पैदल भी नहीं जा सकते जबकि यहां गड्ढों के चलते पहले वर्षों चार चार मौतें हो चुकी है, दिन प्रतिदिन लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है, ट्रांसपोर्टर उनके प्रति नाराज़ है जिन्होंने बिना विकाश किए ट्रांसपोर्ट नगर को लाठी के बल पर पावर हाउस तीन दर्शन मंदिर से विकाश जल्द करने का झांसा देकर भेजा तथा दूसरा नाराजगी नगर निगम भिलाई 3 से है जिन्हें सिर्फ भूभाटक ,संपत्ति कर चाहिए , जबकि मुख्यमंत्री के क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर है आयुक्त से मांग की गई की तत्काल गढ़ो को फिलिंग करे या जमा की गई भूभाटक और संपत्ति कर को वापिस करे । आयुक्त ने जल्द से जल्द 3 दिन के अंदर बड़े-बड़े गड्ढों को फिलिंग करने आश्वासन दिया तथा उन्होंने कहा ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज का 2 महीने के अंदर सारि प्रक्रिया पूरी कर मजबूत ट्रांसपोर्ट नगर का भूमि पूजन किया जाएगा आयुक्त महोदय ने महसूस किया की ट्रांसपोर्टर काफी परेशान है, उन्होंने कहा कि मैंने कई बार ट्रांसपोर्ट नगर का दौरा की है इस समस्या से मैं वाकिफ हूँ मैं कोशिश करूंगा जल्द से जल्द ट्रांसपोर्ट नगर की समस्या मेरे रहते दूर हो जाए उपस्थित सभी विकास समिति के सदस्यों ने ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रमुख संरक्षक इंदरजीत सिंह छोटू ट्रांसपोर्ट नगर कल्याण और विकास समिति के अध्यक्ष प्रभुनाथ बैठा छत्तीसगढ़ ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष सुखचैन सिंह सुखा, टैंकर एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष सीता सिंह ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रभारी बलजिंदर सिंह, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ट्रांसपोर्ट डिवीजन के अध्यक्ष पंकज सेठी, दुर्गा पटेल ,जसवंत सिंह, सुरजीत सिंह , इंदरजीत सिंह सैनी, शंभू नाथ बैठा, युवा ट्रांसपोर्टर नवदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह धींगरा ,अरुण कुमार बैठा, गोपी अरोरा ,भजन सिंह, जगजीत सिंह लाडी ,मलकीत सिंह ,हरनेक सिंह, जी एस मिश्रा थे ।

ADVERTISEMENT