• Chhattisgarh
  • politics
  • social news
  • मनीष पांडेय ने किया ध्वजारोहण…. देश के लिए शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि दी…

मनीष पांडेय ने किया ध्वजारोहण…. देश के लिए शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि दी…

 

भिलाई। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोन-2, सेक्टर-11, खुर्सीपार भिलाई में धूमधाम से समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि मनीष पांडेय ने ध्वजारोहण किया और देश के लिए शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि दी।

प्राचार्य श्री एम के साहू ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्रों को देश के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री जोगिंदर शर्मा ने भी स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर बोलते हुए छात्रों को देश के लिए काम करने के लिए प्रेरित किया।

मुख्य अतिथि श्री मनीष पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता की लड़ाई में हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दी। हमें उनके बलिदान को याद रखना चाहिए और देश की तरक्की में अपना योगदान देना चाहिए।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और स्वतंत्रता दिवस के महत्व को दर्शाया। समारोह के अंत में प्राचार्य श्री एम के साहू ने सभी अतिथियों और छात्रों को धन्यवाद दिया और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

ADVERTISEMENT