- Home
- Chhattisgarh
- crime
- IG दुर्ग रेंज ने थानों का आकस्मिक निरीक्षण…. थाना भिलाई नगर एवम सुपेला का किया गया आकस्मिक निरीक्षण…
IG दुर्ग रेंज ने थानों का आकस्मिक निरीक्षण…. थाना भिलाई नगर एवम सुपेला का किया गया आकस्मिक निरीक्षण…

पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज व्दारा थानों का आकस्मिक निरीक्षण….
थाना भिलाई नगर एवम सुपेला का किया गया आकस्मिक निरीक्षण…
दुर्ग। आइजी रामगोपाल गर्ग, पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज, दुर्ग व्दारा थाना भिलाई नगर एवं थाना सुपेला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । इस दौरान मौके पर पुलिस अधीक्षक, दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक, भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी उपस्थित थे । निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक व्दारा थाना भिलाई नगर में भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के तहत थाने में पृथक से लोकल शिकायत रजिस्टर एवं अन्य रजिस्टर संधारित करने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। साथ ही शिकायत रजिस्टर को सही ढंग से नहीं रखने पर नाराजगी व्यक्त की गई। थाना भिलाई नगर के नये थाना भवन हेतु स्थान चयन कर उसका प्रांकलन शीघ्र तैयार कर प्रस्तुत करने हेतु मौके पर थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया ।
थाना सुपेला के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक व्दारा थाने के जप्ती माल रजिस्टर, शिकायत रजिस्टर, लंबित अपराध, फैमाईश नालिस रजिस्टर चेक किया गया। पुराने लंबित मामलो का निकाल सही तरीके से न करने पर चेतावनी भी दी गई। मौके पर लंबित जप्ती माल एवं जप्त वाहन का न्यायालय के माध्यम से त्वरित निराकरण के निर्देश दिये गये। थाना सुपेला का थाना भवन पुराना एवं जर्जर होना पाये जाने से नये थाना भवन एवं बाउण्ड्रीवाल निर्माण हेतु प्रांकलन तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करने थाना प्रभारी सुपेला एवं नगर पुलिस अधीक्षक, भिलाई नगर को निर्देशित किया गया एवं जप्ती माल तथा थाने के रिकार्ड के उचित संधारण तथा रखरखाव हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





