- Home
- Chhattisgarh
- politics
- social news
- खुर्सीपार से देव बलोदा निकली कावड़ यात्रा…. हजारों भक्त हुए शामिल….
खुर्सीपार से देव बलोदा निकली कावड़ यात्रा…. हजारों भक्त हुए शामिल….
खुर्सीपार से देव बलोदा निकली कावड़ यात्रा…. हजारों भक्त हुए शामिल….
भिलाई के खुर्सीपार क्षेत्र से आज कांवड़ यात्रा निकाली गई,,,, यह यात्रा खुर्सीपार जोन 1 शुरू हुई और देव बलोदा के प्राचीन शिव मंदिर भिलाई 3 में संपन्न हुई,,,, जिसमें हजारों की संख्या में शिव भक्त शामिल हुए कार्यक्रम के आयोजक भाजपा पार्षद विनोद सिंह ने बताया कि कावड़ यात्रा का यह पहला आयोजन है,, लेकिन अब हर साल इस कावड़ यात्रा को निकली जाएगी और इसका समापन प्राचीन देव बलोदा शिव मंदिर भिलाई 3 में होगा,, पहले ही साल हर किसी की अच्छी खासी भागीदारी देखने को मिली खासकर इस यात्रा में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है,,,, सभी में काफी उत्साह है और इसी उत्साह के साथ लोग नंगे पैर देव बलोदा मंदिर पहुंच रहे हैं । इस यात्रा में भाजपा जिला अध्यक्ष महेश वर्मा सहित तमाम पार्षद व स्थानीय लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए।