• Chhattisgarh
  • politics
  • social news
  • भिलाई ट्रक ट्रेलर टांसपोर्ट एसोसिएश ने विधायक रिकेश के जन्मदिन पर एक हजार रैनकोट किया भेंट….

भिलाई ट्रक ट्रेलर टांसपोर्ट एसोसिएश ने विधायक रिकेश के जन्मदिन पर एक हजार रैनकोट किया भेंट….

भिलाई  ट्रक ट्रेलर टांसपोर्ट  एसोसिएश ने विधायक रिकेश के जन्मदिन पर एक हजार रैनकोट किया गिफ्ट….

भिलाई। वैशाली विधानसभा के विधायक रिकेश सेन ने 2 दिन पूर्व सोशल मीडिया पर अपने जन्मदिन को लेकर के आम जनमानस से अपील कर वीडियो जारी कर कहा था।  कि आप सभी मेरे जन्मदिन पर मुझे मिलने आए तो छाता या रेनकोट या फ़िर ट्राई साइकिल लेकर आए ताकि इन चीजों को जरुरतमंद लोगो तक पहुंचाया जा सके। अक्षर देखने बासु में में आता है कि झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के पास छाता आया रे को भी आसानी से उपलब्ध नहीं हो पाता जिससे विधायक की यह सोच की इन समग्र का वितरण जरुरतमंद क्षेत्र व लोगों में किया जा सके। इसी कड़ी में भिलाई ट्रक टेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू यूनियन के तमाम पदाधिकारियों के साथ विधायक से मिलने भिलाई के निजी होटल पहुंचे जहां हजार से अधिक रेनकोट विधायक को जन्मदिन के अवसर पर गिफ्ट कर कहा कि यह रेनकोट जरुरतमंद लोगो तक विधायक जी आपके माध्यम से लोगो तक पहुंचाएं । इस दौरान एसोसिएशन से मलकीत सिंह , अनिल सिंह ,जोगा राव, अनिल चौधरी , प्रभु नाथ मिश्रा सहित अन्य साथी मौजूद रहे….

ADVERTISEMENT