• Chhattisgarh
  • politics
  • social news
  • विधायक रिकेश सेन उड़ान मार्ट में पहुंचे महिलाओं के द्वारा बने वस्तुओं की तारीफ भी की….

विधायक रिकेश सेन उड़ान मार्ट में पहुंचे महिलाओं के द्वारा बने वस्तुओं की तारीफ भी की….

विधायक रिकेश सेन उड़ान मार्ट में पहुंचे महिलाओं के द्वारा बने वस्तुओं की तारीफ भी की….

भिलाई। छत्तीसगढ़ उड़ान नई दिशा संस्था के द्वारा आयोजित दो दिवसीय उड़ान मार्ट का समापन वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रिंकेश सेन के द्वारा किया। गया उड़ान नई दिशा संस्था की टीम ने विधायक का स्वागत श्री फल देकर किया तथा संस्था के द्वारा बनाए गए सीड बाल (प्राकृतिक बाल ) देकर छत्तीसगढ़ उड़ान नई दिशा संस्था के द्वारा आयोजित दो दिवसीय उड़ान मार्ट के समापन अवसर पर पहुंचने के लिए धन्यवाद किया। प्रदर्शनी में महिलाओं के द्वारा लगाए गए स्टालों को विधायक ने घुम घुम कर अवलोकन किया। साथ ही विधायक प्रतिनिधि श्रीमती रीना चौहान और डॉ. विभा भी उड़ान मार्ट के समापन अवसर पर उपस्थिति रही तथा माननिय विधायक भिलाई नगर देवेन्द्र यादव जी की माता श्री तथा धर्म पत्नी डा श्रुतिका यादव जी की माता जी भी पहुंची थी उन्होंने महिलाओं द्वारा निर्मित सामानों को प्रशंसा की और कहां की महिलाओं की एकजुट ऐसी ही बने रहे तो महिलाओं के लिए कोई भी काम संभव नहीं है।विधायक रिकेश सेन ने महिलाओ द्वारा निर्मित कार्यो को सराहा भी उनको प्रोत्साहित करने हेतु सभी स्टाल से कुछ न कुछ समानों को खरीदारी भी की, संस्था की अध्यक्ष निधि चन्द्राकर ने बताया कि हम हर वर्ष दिपावली और राखी में महिलाओं के लिए उड़ान मार्ट का आयोजन संस्था के द्वारा किया जाता है जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न के जिलों की महिलाएं अपने समानों को लेकर प्रदर्शनी में आती है तथा उनको रिस्पांस भी अच्छा मिलता है इस वर्ष उड़ान मार्ट की जिम्मेदारी संस्था की उपाध्यक्ष दीपाली मिश्रा तथा सचिव अनिता वर्मा को दी गई थी जिसे उन्होंने बहुत अच्छे से निभाया।

ADVERTISEMENT