- Home
- Chhattisgarh
- politics
- social news
- सर्व छत्तीसगढ़ी समाज ने दिल्ली में किया सांसद विजय बघेल सहित अन्य सांसदों का सम्मान….
सर्व छत्तीसगढ़ी समाज ने दिल्ली में किया सांसद विजय बघेल सहित अन्य सांसदों का सम्मान….
सर्व छत्तीसगढ़ी समाज ने दिल्ली में किया सांसद विजय बघेल सहित अन्य सांसदों का सम्मान….
भिलाई। दिल्ली एन.सी.आर. सर्व छत्तीसगढ़ी समाज के द्वारा “छत्तीसगढ़ महतारी के कोरा” से आए नवनिर्वाचित सांसद सदस्यों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद विजय बघेल रहे. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के अन्य नव निर्वाचित सांसद
श्रीमती कमलेश जागड़े जी
श्री देवेन्द्र प्रताप जी
श्री भोजराम नाग जी
श्री संतोष पाण्डेय जी भी मुख्य रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए।
गत दिनों सांय 6:00 बजे से 10:00 बजे तक आयोजित सम्मान समारोह में सर्व छत्तीसगढ़िया समाज दिल्ली एवं एन सी आर ने सभी सांसदों का पुष्प गुच्छ से स्वागत सम्मान किया। समाज के लोगों में बहुत ही हर्ष और उमंग का माहौल था. समाज के लोगों ने बहुत ही उसे साहस से ढ़ोल बाजे और पुष्प वर्षो कर स्वागत किया. एस दौरान जमकर आतिश बाजी की गई.सर्व छत्तीसगढ़िया समाज दिल्ली एवं एन सी आर की तरफ से गौतम वर्मा, घनश्याम आगरे, तुलसी राम, हरीश साहू, राजकुमार साहू, मनोज रजक, दिनेश कौशिक, भागवत प्रसाद सहित सेकड़ो की संख्या में लोग उपस्थिति रहे। दिल्ली एन सी आर में छत्तीसगढ़ के करीब 350 परिवार एकजुट होकर रहते है.जिनसे सांसद विजय बघेल जी का पुराना नाता है, वे ज़ब भी दिल्ली जाते है. उनसे मिलते है. उनका हालचाल लेते रहते है. कार्यक्रम के लिए जब सांसद जी को सर्व समाज ने आंमत्रित किया तक कार्यक्रम के दिन दिल्ली में भारी बारिश की वज़ह से रोड जाम, सड़को पर पानी भरा था. ऐसे में सांसद जी मेट्रो ट्रेन से अपने प्रिय जनो से मिलने पहुंचे, सांसद जी कल अपने बीच देख कर लोगों में बहुत ही उत्साह का माहौल था.