• Chhattisgarh
  • Nigam
  • social news
  • शिविर में पहुंचे दो लोगों का घर बनाने का होगा सपना पूरा…

शिविर में पहुंचे दो लोगों का घर बनाने का होगा सपना पूरा…

 

शिविर में पहुंचे दो लोगों का घर बनाने का होगा सपना पूरा

रिसाली। रिसाली के जनसमस्या निवारण शिविर में दो ऐसे परिवार का घर बनाने का सपना पूरा होगा, जिनकी माली हालत खराब है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन प्रस्तुत किया। पांचवा शिविर स्वामी आत्मानंद इंग्लीश मीडियम स्कूल में लगाया गया। खराब मौसम के बाद भी यहां 250 से अधिक लोग पहुंचे 195 ने मांग और 30 ने शिकायत का निाराकरण कराने आवेदन प्रस्तुत किया।
शिविर में आयुक्त मोनिका वर्मा ने ऐसे लोगों को तत्काल लाभ पहुंचाया जो निगम कार्यालय का चक्कर लगाने के बाद शिविर में पहुंचे थे। आयुक्त ने आवेदन के साथ दस्तावेज मंगाकर 9 लोगों का गुमास्ता लाइसेंस बनवाया। इसके अलावा 5 ऐसे नागरिक शिविर स्थल पहुंचे थे जो टैक्स जमा तो करना चाहते थे, लेकिन उनका आई.डी. नहीं बना था। शिविर स्थल पर आयुक्त के निर्देश पर आई.डी. बनाया गया। इसके अलावा शिविर में कुल 6 लोगों का आयुष्मान और 41 लोगों का आधार अपडेट किया गया।

गोदभराई की रस्म

जनसमस्या निवारण शिविर में पार्षद अनिल देशमुख, शैलेन्द्र साहू, मनीष यादव समेत विधायक प्रतिनिधि मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र शेण्डे, भाजपा महामंत्री राजू जंघेल, दशरथ साहू मौजूद थे। अतिथियों ने रिसाली की जानवी सेन का अन्न प्रासन्न कराया। वहीं ऋतु साहू की गोदभराई रस्म अदा की।

आज शिविर प्रगतिनगर परमेश्वरी भवन में
शुक्रवार को जनसमस्या निवारण शिविर प्रगतिनगर परमेश्वरी भवन रिसाली में लगाया जाएगा। इस शिविर में वार्ड-22 मैत्रीकुंज रिसाली, वार्ड-23 प्रगतिनगर एवं वार्ड-24 आजाद मार्केट रिसाली के नागरिक समस्या मूलक आवेदन कर सकते है।

ADVERTISEMENT