• Chhattisgarh
  • crime
  • भिलाई के एक फैक्ट्री में युवक की मौत से मचा हड़कंप… घटना स्थल पर पुलिस तैनात…

भिलाई के एक फैक्ट्री में युवक की मौत से मचा हड़कंप… घटना स्थल पर पुलिस तैनात…

भिलाई के एक फैक्ट्री में युवक की मौत से मचा हड़कंप… घटना स्थल पर पुलिस तैनात…

भिलाई। जानकारी के मुताबिक भिलाई के जामुल थाना अंतर्गत जामुल ACC फैक्ट्री में वेल्डर का काम करने वाले व्यक्ति जिसका नाम बताया जा रहा है मोहम्मद आबिद जिसकी उम्र 29 वर्ष जो जामुल के वार्ड क्रमांक 2 का निवासी है । CSP छावनी हरीश पाटिल ने बताया आज सुबह फैक्ट्री के अंदर पैनल रूम के पास युवक गिरा पड़ा था तत्काल कंपनी वालों ने भिलाई के एक निजी अस्पताल भेजा जहां डॉक्टर ने मृत घोषित किया । आगे CSP छावनी ने बताया करंट लगने से मौत हुई है ,पिछले 10 वर्षों से काम कर रहा था फैक्ट्री में मृतक के छोटे-छोटे दो बच्चे हैं।  मौत की जानकारी लगते ही परिजन फैक्ट्री के सामने पहुंचे व पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है। की मौत कैसे हुई क्या कारण थे तमाम विषय पर पुलिस जांच कर रही है।

ADVERTISEMENT