- Home
- Chhattisgarh
- crime
- भिलाई में इस थाना अन्तर्गत जांच एजेंसी की दबिश… मचा हड़कंप चार गाड़ी में दर्जन भर जवान मौजूद….
भिलाई में इस थाना अन्तर्गत जांच एजेंसी की दबिश… मचा हड़कंप चार गाड़ी में दर्जन भर जवान मौजूद….
भिलाई में इस थाना अन्तर्गत जांच एजेंसी की दबिश… मचा हड़कंप चार गाड़ी में दर्जन भर जवान मौजूद….
भिलाई। भिलाई के जामुल थाना अंतर्गत नगर नगर पालिका जामुल के वार्ड क्रमांक 8 स्थित लेबर कॉलोनी में जांच एजेंसी की दबीश। बताया जा रहा है जांच एजेंसी कलादास डहरिया 50 वर्ष के निवास सुबह 4 बजे दबिश दी। अब तक कर रही है पूछताछ, बताया जा रहे हैं 5 से 7 अधिकारी व एक दर्जन से ज्यादा पुलिस और CAF के जवान मौजूद हैं। आखिर एजेंसी किन विषयों को लेकर आई है फिलहाल इसका जवाब अब तक नहीं मिल पाया है….