• Chhattisgarh
  • crime
  • भिलाई के इस थाना अंतर्गत हुई चाकूबाजी दो घायल… मोहल्ले के लोग दहशत में…मचा हड़कंप….

भिलाई के इस थाना अंतर्गत हुई चाकूबाजी दो घायल… मोहल्ले के लोग दहशत में…मचा हड़कंप….

भिलाई के इस थाना अंतर्गत हुई चाकूबाजी दो घायल… मचा हड़कंप….

भिलाई। भिलाई के खुर्सीपार थाना अंतर्गत बाबा बालक नाथ मंदिर के पास स्थित तालाब परिसर में दो लोगों के बीच जमकर हुई मारपीट… जानकारी के मुताबिक आपसी विवाद के चलते दो युवको के बीच मारपीट हो गई। झगड़ा इतना बढ़ा की चाकू निकाल युवक ने दुसरे पर हमला कर दिया घायल युवक ने भी चाकू छीन दुसरे युवक पर हमला कर दिया। दोनो घायल का इलाज ज़िले के अलग अलग अस्पताल में किया गया जहा से प्राथमिक इलाज के बाद दोनो को छुट्टी दे दी गई। इस घटना से खुर्सीपार क्षेत्र में अशांति की स्थिति निर्मित हो गई युवक को पकड़ने रात भर पुलिस अभियान में जुटी रही तब जाकर एक को हिरासत में लिया गया और पूरी पूछताछ जारी।

ADVERTISEMENT