• Chhattisgarh
  • politics
  • विधायक रिकेश सेन ने प्रतिनिधियों की “इफिशिएंट सुपर 33 टीम” की घोषित, विभिन्न क्षेत्र में सेवा कर रहीं प्रतिभाओं को बनाया विधायक प्रतिनिधि..

विधायक रिकेश सेन ने प्रतिनिधियों की “इफिशिएंट सुपर 33 टीम” की घोषित, विभिन्न क्षेत्र में सेवा कर रहीं प्रतिभाओं को बनाया विधायक प्रतिनिधि..

विधायक रिकेश सेन ने प्रतिनिधियों की “इफिशिएंट सुपर 33 टीम” की घोषित, विभिन्न क्षेत्र में सेवा कर रहीं प्रतिभाओं को बनाया विधायक प्रतिनिधि..

भिलाई । वैशाली नगर क्षेत्र में जन समस्याओं के निवारण और विकास कार्यों के आलावा विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के बेहतर ढंग से संचालन के लिए वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने आज विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े नेतृत्वकर्ताओं को प्रतिनिधि नियुक्त किया है। आज नियुक्त “इफिशिएंट सुपर 33 टीम” में विभिन्न समाज में कुल 11 और अलग-अलग क्षेत्रों में टीम भावना से समाज हित में कार्य करने वाले 22 लोगों को शामिल किया गया है।
“इफिशिएंट सुपर 33 टीम” में दिलबाग सिंह, परविंदर सिंह बिन्द्रा, नरेन्द्र सिंह, राजेश कुमार सेन, पूरन दास वैष्णव, इंद्रजीत सिंह वर्मा, अशोक बिजवे, गुप्तेश्वर सोमावार, श्रीमती रीना चौहान, श्रीमती कल्पना गजभिये, रमेश ठाकुर, जितेन्द्र पांडेय, राजकुमार रोकडे़, संतोष पाल, श्रीमती रामेश्वरी सिन्हा, डाक्टर विभा, राजीव अग्रवाल, मनीष सिंह, कमलजीत सिंह चौहान, डाक्टर नम्रता सिंह, संजय सिंह राठौर, मोहम्मद इरफान, सागर शर्मा, श्रीभगवान अग्रवाल, बिंदू हिरवानी, अवतार सिंह गिल, श्रीमती ज्योति कश्यप, बाल्मिकी सोनी, श्रीमती एल ज्योति, रोहित कुमार यादव, कृष्णा साहू, संदीप ताम्रकार, शैलेंद्र कांत सक्सेना विधायक प्रतिनिधि बनाए गए हैं।

ADVERTISEMENT