- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- अग्रहरि जोन 1 वही पूजा को जोन 2 का प्रभार…
अग्रहरि जोन 1 वही पूजा को जोन 2 का प्रभार…
सुनील अग्रहरि जोन 01 व पूजा पिल्ले जोन 02 के होंगे जोन आयुक्त, आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने आदेश जारी कर पूजा पिल्ले को दिया जोन 2 का प्रभार…
भिलाईनगर – नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत जोन 01 कार्यालय में कार्यरत जोन आयुक्त पूजा पिल्ले के कार्य क्षेत्र में निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने बदलाव करते हुए वैशाली नगर जोन क्रमांक 2 के आयुक्त का प्रभार दिया है! शासन द्वारा जारी आदेश के तहत नवनियुक्त जोन आयुक्त पूजा पिल्ले की निगम भिलाई में पदस्थापना किए जाने के बाद इन्हें निगमायुक्त ने जोन क्रमांक 01 नेहरू नगर क्षेत्र में जोन आयुक्त का प्रभार दिया था। उल्लेखनीय है कि नगरीय प्रशासन के आदेश के तहत जोन 01 नेहरूनगर में सुनील अग्रहरि को जोन आयुक्त बनाया गया है, अब इस आदेश के बाद जोन आयुक्त के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है।